होम /
टेलिस्कोप /
हिंदी चैनलों की रेटिंग में ग्रामीण क्षेत्रों के दर्शकों की रही ये अहम भूमिका...
हिंदी चैनलों की रेटिंग में ग्रामीण क्षेत्रों के दर्शकों की रही ये अहम भूमिका...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बार्क इंडिया के साल 2015 के 51वें हफ्ते (19 - 25 दिसंबर) के आंकड़ों, जिनमें ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के आंकड़े शामिल हैं, के मुताबिक, हिंदी भाषी बाजारों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों ने कुल 5.4 बिलियन रेटिंग दर्ज की है, जिनमें 2.6 बिलियन ग्रामीण क्षेत्रों के आंकड़े हैं, यानी 51वें हफ्ते कु
समाचार4मीडिया ब्यूरो
8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बार्क इंडिया के साल 2015 के 51वें हफ्ते (19 - 25 दिसंबर) के आंकड़ों, जिनमें ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के आंकड़े शामिल हैं, के मुताबिक, हिंदी भाषी बाजारों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों ने कुल 5.4 बिलियन रेटिंग दर्ज की है, जिनमें 2.6 बिलियन ग्रामीण क्षेत्रों के आंकड़े हैं, यानी 51वें हफ्ते कुल दर्शकों की संख्या में लगभग 48 फीसदी (26,39,959) दर्शक ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। वहीं कुल दर्शकों की संख्या में 25 फीसदी दर्शक (13,66,573) 10 लाख से नीचे की आबादी वाले शहरी इलाकों से हैं।
जहां तक व्यक्तिगत हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट का सवाल है, 725 मिलियन रेटिंग के साथ कलर्स जी अनमोल को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंच गया। वहीं 712 मिलियन रेटिंग के साथ जी अनमोल नंबर-2 पर फिसल गया, जबकि कलर्स का शो ‘नागिन’ नंबर-1 पर बना हुआ है।
676 मिलियन रेटिंग के साथ स्टार प्लस नंबर-3 पर रहा। चैनल की 41वें हफ्ते से 50वें हफ्ते तक की औसतन रेटिंग 775 मिलियन रही। चैनल ने रविवार दोपहर को ब्लॉकबस्टर ‘बजरंगी भाईजान’ का प्रसारण किया।
669 मिलियन रेटिंग के साथ जी टीवी नंबर-4 पर रहा। 41वें हफ्ते से 50वें हफ्ते तक चैनल की औसतन रेटिंग 655 मिलियन रही। चैनल ने अपने चार शो सरोजिनी/काला टीका और टशन-ए-इश्क/जमाई राजा का महसंगम एपिसोड का प्रसारण किया था, जिसकी वजह से इसकी व्युअरशिप रेटिंग में इजाफा हुआ है। सरोजिनी/काला टीका महासंगम का प्रसारण शुक्रवार को शाम 6:30 से 7:30 बजे के स्लॉट में किया गया, जबकि टशन-ए-इश्क/जमाई राजा महासंगम का प्रसारण शुक्रवार को ही 8:00 से 8:30 बजे के स्लॉट में किया गया।
51वें हफ्ते 514 मिलियन रेटिंग के साथ स्टार उत्सव पांचवें नंबर पर है। लाइफ ओके और सोनी टीवी क्रमश: 437 और 342 मिलियन रेटिंग के साथ छठे व सातवें नंबर पर है।
323 मिलियन रेटिंग के साथ सब टीवी नंबर-8 पर है। चैनल का नया शो ‘साहिब बीवी और बॉस’, जिसका प्रसारण सोमवार को रात 10 बजे होता है। इस स्लॉट में चैनल की व्युरशिप 40 फीसदी बढ़ गई है।
नंबर-9 और नंबर-10 पर रिश्ते और सोनी पल रहा, जिसकी रेटिंग भी क्रमश: 286 मिलियन और 239 मिलियन रही। रिश्ते की 41वें हफ्ते से 50वें हफ्ते तक की औसतन रेटिंग 288 मिलियन रही, जबकि इसी दौरान सोनी पल की रेटिंग 280 मिलियन रही।
टॉप-12 चैनलों की सूची में अंतिम दो चैनल डीडी नेशनल और &टीवी रहे। 190 मिलियन रेटिंग के साथ डीडी नेशनल नंबर-11 पर रहा, जबकि 170 मिलियन रेटिंग के साथ &टीवी नंबर-12 पर रहा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल
exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे
फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स