होम / टेलिस्कोप / BARC RATINGS: कलर्स नहीं बचा पाया अपना ताज, अब इस चैनल ने मारी बाजी
BARC RATINGS: कलर्स नहीं बचा पाया अपना ताज, अब इस चैनल ने मारी बाजी
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बार्क रेटिंग के साल 2016 के 17वें हफ्ते (23 – 29 अप्रैल, 2016) के आंकड़ों के मुताबिक, हिंदी एंटरटेनमेंट चैनलों में पिछले सप्ताह दूसरे नंबर पर रहने वाला चैनल स्टार प्लस एक बार फिर कलर्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 पर पहुंच गया, जबकि कलर्स न
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बार्क रेटिंग के साल 2016 के 17वें हफ्ते (23 – 29 अप्रैल, 2016) के आंकड़ों के मुताबिक, हिंदी एंटरटेनमेंट चैनलों में पिछले सप्ताह दूसरे नंबर पर रहने वाला चैनल स्टार प्लस एक बार फिर कलर्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 पर पहुंच गया, जबकि कलर्स नंबर-2 पर फिसल गया। वहीं सोनी पल इस हफ्ते नंबर-3 पर आ गया और जी टीवी की जगह ले ली। जी टीवी अब फिसलकर नंबर-4 पर पहुंच गया। वहीं स्टार उत्सव नंबर-5 पर रहा।
रेटिंग में बढ़त के चलते 17वें हफ्ते स्टार प्लस नंबर-2 से एक बार फिर नंबर-1 पर पहुंच गया और कलर्स को पीछे छोड़ दिया। चैनल की रेटिंग 628 मिलियन से बढ़कर अब 692 मिलियन हो गई है।
वहीं रेटिंग में मामूली बढ़त के बावजूद भी कलर्स नंबर-1 से फिसलकर नंबर-2 पर पहुंच गया। इस दौरान चैनल की रेटिंग 670 मिलियन से बढ़कर 679 मिलियन हो गई।
इस बीच, सोनी पल ने जी टीवी की जगह ले ली। चैनल 548 मिलियन रेटिंग के साथ नंबर-3 पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते चैनल 531 मिलियन रेटिंग के साथ नंबर-4 पर था।
जी टीवी की रेटिंग में भी गिरावट दर्ज की गई है और चैनल अपने नंबर-3 पायदान से फिसलकर नंबर-4 पर पहुंच गया। चैनल की रेटिंग 539 मिलियन से घटकर अब 533 मिलियन हो गई है।
स्टार उत्सव 482 मिलियन रेटिंग के साथ नंबर-5 पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते चैनल 419 मिलियन रेटिंग के साथ नंबर-8 पर था।
478 मिलियन रेटिंग के साथ लाइफ ओके नंबर-6 पर बना हुआ है। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 452 मिलियन दर्ज की गई।
जी अनमोल 16वें हफ्ते नंबर-5 पर था, लेकिन अब 474 मिलियन रेटिंग के साथ फिसलकर नंबर-7 पर आ गया। चैनल की पिछले हफ्ते रेटिंग 513 मिलियन थी।
411 मिलियन रेटिंग के साथ रिश्ते नंबर-8 पर रहा, जबकि पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 435 मिलियन थी।
वहीं इस सूची में नंबर-9 पर सब टीवी रहा, जिसकी रेटिंग इस हफ्ते भी 359 मिलियन रही, जबकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन नंबर-10 पर रहा और इसकी रेटिंग भी पिछले हफ्ते की तरह ही 278 मिलियन रही।
टैग्स