होम / टेलिस्कोप / जानिए, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सा चैनल रहा अव्वल
जानिए, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सा चैनल रहा अव्वल
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। साल 2016 के 20वें हफ्ते (14-20 मई, 2016) में बार्क इंडिया (BARC India) ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग आंकड़ें जारी कर दिए हैं। शहरी क्षेत्रों के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्टार प्लस इस सूची में एक बार फिर नंबर-1 पर आ गया, जबकि इस दौ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
साल 2016 के 20वें हफ्ते (14-20 मई, 2016) में बार्क इंडिया (BARC India) ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग आंकड़ें जारी कर दिए हैं। शहरी क्षेत्रों के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्टार प्लस इस सूची में एक बार फिर नंबर-1 पर आ गया, जबकि इस दौरान कलर्स नंबर-2 पर पहुंच गया। वहीं जी टीवी नंबर-3 पर रहा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के व्युरअरशिप आंकड़ों पर नजर डालें तो सोनी पल ने जी अनमोल की जगल ले ली और सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल बन गया। वहीं इसके बाद स्टार उत्सव का नंबर आया, जबकि जी अनमोल इस सूची में पहले नबंर से फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गया।
शहरी क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट का प्रदर्शन
रेटिंग में बढ़त के चलते 20वें हफ्ते स्टार प्लस चैनल नंबर-2 से एक बार फिर नंबर-1 पर पहुंच गया और कलर्स को पीछे छोड़ दिया। चैनल की रेटिंग 413 मिलियन से बढ़कर 431 मिलियन हो गई है।
वहीं व्युअरशिप रेटिंग में गिरावट के चलते कलर्स नंबर-1 से फिसलकर नंबर-2 पर पहुंच गया। इस दौरान चैनल की रेटिंग 431 मिलियन से घटकर 414 मिलियन हो गई है।
इस दौरान 315 मिलियन रेटिंग के साथ जी टीवी नंबर-3 पर रहा, जबकि पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 311 मिलियन थी।
लाइफ ओके इस सूची में चौथे नंबर पर है। चैनल की रेटिंग हालांकि घटी है, जोकि 287 मिलियन से कम होकर 283 मिलियन रह गई है।
वहीं सब टीवी 264 मिलियन रेटिंग के साथ इस सूची में 5वें नंबर पर रहा। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 241 मिलियन थी।
सोनी टीवी 216 मिलियन रेटिंग के साथ नंबर-6 पर रहा। बीते हफ्ते इस चैनल की रेटिंग 207 मिलियन थी।
127 मिलियन रेटिंग के साथ &टीवी नंबर-7 पर रहा, जबकि बीते हफ्ते चैनल की रेटिंग 119 मिलियन थी।
वहीं 8वें नंबर पर सोनी पल का नंबर आया, जिसने इस हफ्ते 113 मिलियन रेटिंग जुटाई, जबकि पिछले हफ्ते इस चैनल की रेटिंग 115 मिलियन थी।
इस सूची में आखिर में जी अनमोल और स्टार उत्सव रहा, जिसकी रेटिंग क्रमश: 101 मिलियन और 94 मिलियन रही, जबकि पिछले हफ्ते इन चैनलों की रेटिंग क्रमश: 98 मिलियन और 95 मिलियन रही।
टैग्स