होम / टेलिस्कोप / जानिए, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपने पसंदीदा चैनल की रैकिंग
जानिए, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपने पसंदीदा चैनल की रैकिंग
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। साल 2016 के 33वें हफ्ते (12-18 अगस्त, 2016) में बार्क इंडिया (BARC India) के मुताबिक हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के शहरी क्षेत्रों के आंकड़ों में स्टार
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
साल 2016 के 33वें हफ्ते (12-18 अगस्त, 2016) में बार्क इंडिया (BARC India) के मुताबिक हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के शहरी क्षेत्रों के आंकड़ों में स्टार प्लस पहले की तरह नंबर-1 पर बना हुआ है, जबकि कलर्स दूसरे नंबर पर है और वहीं जी टीवी तीसरे नंबर पर है। सबटीवी इस दौरान चौथे नंबर पर बना हुआ है। लेकिन सोनी टीवी ने लाइफ ओके को पीछे छोड़ उसकी जगह ले ली है और पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के व्युरअरशिप आंकड़ों की बात करें तो स्टार उत्सव नंबर-1 पर बना हुआ है, जबकि जी अनमोल नंबर-2 और सोनीपल नंबर-3 पर रहा।
शहरी क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट का प्रदर्शन
33वें हफ्ते भी स्टार प्लस नंबर-1 पर बना हुआ है। चैनल ने इस हफ्ते अपनी व्युअरशिप रेटिंग में गिरावट दर्ज की है, जोकि 475 मिलियन इम्प्रेशंस से घटकर 451 मिलियन इम्प्रेशंस हो गई है।
वहीं कलर्स भी दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इस दौरान चैनल की रेटिंग 403 मिलियन इम्प्रेशंस से घटकर 357 मिलियन इम्प्रेशंस रह गई है।
जी टीवी नंबर-3 पर रहा, और उसकी रेटिंग में मामूली गिरावट देखने को मिली, जोकि 333 मिलियन इम्प्रेशंस से घटकर अब 311 मिलियन इम्प्रेशंस रह गई है।
सब टीवी 271 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ इस सूची में चौथे नंबर पर है, जबकि पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 283 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
इस दौरान सोनी टीवी 264 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ इस सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गया और लाइफ ओके को पीछे छोड़ दिया। सोनी टीवी की पिछले हफ्ते की रेटिंग इस दौरान 255 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
वहीं दूसरी तरफ लाइफ ओके 257 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ इस सूची में फिसलकर छठे नंबर पर पहुंच गया। 32वें हफ्ते चैनल की रेटिंग इस 272 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
&टीवी की रेटिंग में मामूली सुधार देखने को मिला। 159 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ चैनल फिलहाल 7वें नबंर पर बना हुआ है।
स्टार उत्सव 131 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 8वें नंबर पर है, जबकि पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 127 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
जी अनमोल 111 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 9वें नंबर पर बना हुआ है, जबकि पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 120 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
वहीं 33वें हफ्ते सोनी पल 91 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ इस सूची में 10वें नंबर पर रहा, जबकि पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 94 मिलियन इम्प्रेशंस थीं।
ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट का प्रदर्शन
ग्रामीण क्षेत्रों के आंकड़ों की बात करें तो यहां स्टार उत्सव इस हफ्ते भी सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल बना हुआ है। इस दौरान चैनल की रेटिंग 461 मिलियन इम्प्रेशंस से घटकर 417 मिलियन इम्प्रेशंस रह गई है।
वहीं रेटिंग घटने के बावजूद भी जी अनमोल दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इस दौरान चैनल की रेटिंग 369 मिलियन इम्प्रेशंस से घटकर 367 मिलियन इम्प्रेशंस रह गई है।
309 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ सोनी पल नंबर-3 पर बना हुआ है। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 300 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
जी टीवी 231 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ नंबर-4 पर है। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 253मिलियन इम्प्रेशंस थी।
वहीं रिश्ते चैनल 222 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया। बीते हफ्ते चैनल की रेटिंग 194 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
वहीं इस सूची में स्टार प्लस नंबर-5 से फिसलकर नंबर-6 पर आ गया। चैनल की रेटिंग इस दौरान 216 मिलियन इम्प्रेशंस रही।
151 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ कलर्स नंबर-7 पर रहा। बीते हफ्ते चैनल की रेटिंग 182 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
8वें नंबर पर लाइफ ओके चैनल का रहा, जिसकी रेटिंग 154 मिलियन इम्प्रेशंस से बढ़कर 147 मिलियन इम्प्रेशंस रह गई है।
105 मिलिनय इम्प्रेशंस के साथ सोनी टीवी इस सूची 9वें पर है, जबकि पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 97 मिलियन थी।
और अंत में 10वें नंबर पर सब टीवी ने 103 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ बिग मैजिक को पीछे छोड़ दिया।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स