होम / टेलिस्कोप / डिस्कवरी किड्स का 'किसना कार्निवल' कराएगा दोगुनी मौज-मस्ती, रोजाना जीतें इनाम
डिस्कवरी किड्स का 'किसना कार्निवल' कराएगा दोगुनी मौज-मस्ती, रोजाना जीतें इनाम
समाचार4मीडिया ब्यूरो इस त्योहारी सीजन के दौरान डिस्कवरी किड्स किसना कार्निवल में बच्चों के पसंदीदा सुपर हीरो किसना के बिल्कुल नए ऐपिसोड लेकर आ रहा है। महीने भर चलने वाले किसना के नए एपिसोड में देखें कि कैसे वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़ी बहादुरी और मस्ती के साथ हर समस्या को सलुझाता है। हर रोज दोपहर 2 से 3 बजे तक देखें किसन
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो इस त्योहारी सीजन के दौरान डिस्कवरी किड्स किसना कार्निवल में बच्चों के पसंदीदा सुपर हीरो किसना के बिल्कुल नए ऐपिसोड लेकर आ रहा है। महीने भर चलने वाले किसना के नए एपिसोड में देखें कि कैसे वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़ी बहादुरी और मस्ती के साथ हर समस्या को सलुझाता है। हर रोज दोपहर 2 से 3 बजे तक देखें किसना के सभी नए ऐपिसोड और पाएं मौका कूल डिस्कवरी किड्स मर्केंडाइजी जीतने का, जिसमें टेबलेट डिवाइसेज़, हैडफोन, स्कूल बैग और गिफ्ट हैंपर शामिल हैं। छोटे हीरो किसना की बेहद सम्मोहक कहानियों पर आधारित इस प्रोग्राम के हर ऐपिसोड के अंत में बच्चों को प्रतियोगिता के सवालों का जवाब देना होगा। किसना कार्निवल 22 अक्टूबर तक चलेगा और इसका समापन विशेष दशहरा मैराथन के साथ होगा। किसना, आनंदगिरी में रहने वाले एक रोमांचकारी औरमज़ेदार बच्चे और अंधेर नगरी में रहने वाले उसके शत्रु अत्याचारी राजा दुर्जन की कहानी है। इस सीरीज़ के दौरान किसना राजा दुर्जन के साथ मुकाबला करता है और किसना के गृहनगर में डर फैलाने की उसकी कुटिल योजनाओं को हर बार धूल चटा देता है। देखें कैसे बेहद ताकतवर भी किसना की सुपरपावर और उसके दोस्तों के समूह से हार जाते हैं। कैसे किसना और उसके दोस्त अपनी बहादुरी व मजे़दार हरकतों से हर समस्या का समाधान ढूंढते हैं। जो कोई ना कर पाए वो किसना कर दिखाए।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स