होम / टेलिस्कोप / 'ये हैं मोहब्बतें' में होगा 10 साल का लीप, अपकमिंग एपिसोड में होंगे ये अहम बदलाव...
'ये हैं मोहब्बतें' में होगा 10 साल का लीप, अपकमिंग एपिसोड में होंगे ये अहम बदलाव...
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला एकता कपूर का सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के अपकमिंग एपिसोड्स काफी उतार-चढ़ाव से भरे होंगे। खबर है कि इस शो में जल्द ही लीप लिया जाएगा, जिसके बाद शो की लीड जोड़ी रमन और इशिता अलग हो चुके होंगे। खबरों की माने तो, आपसी गलतफहमी की वजह से इशिता और रमन अलग हो गए हैं। इसकी वजह रमन की एक्स वाइफ शगुन का प्रेगनेंट होना है,
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला एकता कपूर का सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के अपकमिंग एपिसोड्स काफी उतार-चढ़ाव से भरे होंगे। खबर है कि इस शो में जल्द ही लीप लिया जाएगा, जिसके बाद शो की लीड जोड़ी रमन और इशिता अलग हो चुके होंगे। खबरों की माने तो, आपसी गलतफहमी की वजह से इशिता और रमन अलग हो गए हैं। इसकी वजह रमन की एक्स वाइफ शगुन का प्रेगनेंट होना है, जिससे इशिता जलन महसूस करती है। रमन ने इशिता को ये नहीं बताया है कि शगुन सरोगेसी से मां बन रही है, जिससे रमन और इशिता के बीच गलतफहमियां आ जाती हैं। प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया, 'दोनों के बीच झगड़ा अलगाव की वजह बनेगा और उसके बाद से शो में लीप शुरू हो जाएगी। लीप के बाद जब रमन अपने तीसरे बच्चे के साथ रह रहा होगा, तब इशिता को सरोगेसी के बारे में पता चलेगा।' फिलहाल शो में लीप 10 साल का होगा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स