होम / टेलिस्कोप / जानिए, कैसे बढ़े हिंदी एंटरटेनमेंट चैनलों के दर्शक
जानिए, कैसे बढ़े हिंदी एंटरटेनमेंट चैनलों के दर्शक
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। साल 2015 के 43वें हफ्ते में खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब यानी 44वें हफ्ते इन चैनलों में फिर सुधार हुआ है। जॉनर में यह बढ़त स्टार प्लस द्वारा शुरू हुई, जिसने 19 GRPs की बढ़त दर्ज की। जॉनर में यह बढ़त सबसे ज्याद
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
साल 2015 के 43वें हफ्ते में खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब यानी 44वें हफ्ते इन चैनलों में फिर सुधार हुआ है। जॉनर में यह बढ़त स्टार प्लस द्वारा शुरू हुई, जिसने 19 GRPs की बढ़त दर्ज की। जॉनर में यह बढ़त सबसे ज्यादा है। वहीं जॉनर के अन्य बड़े खिलाड़ियों की भी रेटिंग में बढ़त दर्ज की गई है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स