होम / टेलिस्कोप / टीवी चैनलों पर जल्द ही धूम मचाने आ रहे हैं ये नए शो
टीवी चैनलों पर जल्द ही धूम मचाने आ रहे हैं ये नए शो
हिन्दी के जनरल ऐंटरटेनमेंट चैनल जल्द ही दर्शकों के लिए कई शो...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
हिन्दी के जनरल ऐंटरटेनमेंट चैनल जल्द ही दर्शकों के लिए कई शो लेकर आने वाले हैं। इसके लिए वे जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। उदाहरण के लिए, ‘स्टार प्लस’ चार नए शो लेकर आ रहा है जिनमें ‘चक्रव्यूह’, ‘आरंभ’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?सीजन 3’ और ‘द ग्रेट इंडिया लॉफ्टर चैलेंज सीजन 5’ शामिल हैं। कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडिया लॉफ्टर चैलेंज सीजन 5’ नौ साल के लंबे समय के बाद वापस आ रहा है और इसमें बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार जज की भूमिका में नजर आएंगे।
‘सोनी ऐंटरटेनमेंट टेलिविजन’ ने अपने प्रोमो
के द्वारा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नौवें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन की घोषणा कर दी है, ये रजिस्ट्रेशन
17 जून से शुरू होंगे। यह शो तीन महीने में शुरू होगा। इसके अलावा इस चैनल पर नया
शो ‘पोरस’ शुरू होने जा रहा है। नेटवर्क से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ग्राफिक के
मामले में नया शो भारतीय टेलिविजन में गेम चेंजर की भूमिका निभाएगा। सूत्रों का
कहना है कि ‘बाहुबली’ की तरह यह शो भी काफी महंगा होगा। एक नया शो ‘पहरेदार पिया की’ भी अभी पाइपलाइन
में है। हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग की डेट तय नहीं हुई है। इसके अलावा चैनल एक
पौराणिक और एक धार्मिक सीरीज भी शुरू करने जा रहा है।
‘कलर्स’ चैनल 24 जून की रात आठ बजे ‘दूरदर्शन’ के हिट शो ‘चंद्रकांता’ के रीमेक को
लॉन्च करेगा। इसे बालाजी टेलिफिल्म्स ने प्रॉड्यूस किया है और यह ‘लाइफ ओके’ के शे ‘प्रेम या
पहेली...चंद्रकांता’ से मुकाबला करेगा, जो आठ मार्च से ऑनएयर है। इसके अलावा चैनल नॉन फिक्शन शो ‘खतरों के
खिलाड़ी 8’ की लॉन्चिंग की तैयारी में भी लगा हुआ है। यह जुलाई में ऑनएयर होगा। इसके
अलावा चैनल ने अपने मशहूर शो ‘बिगबॉस 11’ के रजिस्ट्रेशन की घोषणा भी कर दी है, जिसका प्रसारण
त्योहारी सीजन के आसपास होने की उम्मीद है।
‘जीटीवी’ जुलाई में दो नए शो शुरू करने वाला है। इनमें
एक रियलिट शो ‘इंडियाज बेस्ट जुडवां’ और वीकली फिक्शन शो ‘कुंडली भाग्य’ शामिल हैं। बताया जाता है कि यह ‘कुमकुम भाग्य’ का स्पिनऑफ होगा और इसे ‘एक था राजा एक
थी रानी’ की जगह दिखाया जाएगा।
‘सोनी सब’ अपनी प्रोग्रामिंग लाइन अप को और मजबूत बनाना
चाहता है। इसके लिए वह 13 जून से रात साढ़े नौ बजे ‘टीवी, बीवी और मैं’ नाम से डेली शो शुरू कर रहा है। इसके अलावा
इसके कई अन्य शो जैसे ‘तेनाली रामा’, ‘शंकर जय किशन’ और एक कॉमेडी शो भी पाइप लाइन में हैं।
‘एंड टीवी’ की बात करें तो यह 24 जून से ‘बकुआ बुआ का भूत’ नाम से नया
सीरियल शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा इसके एक डेली पौराणिक शो ‘परमावतार
श्रीकृष्णा’ का प्रीमियर 19 जून को होने जा रहा है।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल
टैग्स