होम / टेलिस्कोप / नए साल के स्‍वागत के लिए एंटरटेनमेंट चैनलों ने बनाया ये खास प्‍लान

नए साल के स्‍वागत के लिए एंटरटेनमेंट चैनलों ने बनाया ये खास प्‍लान

इन दिनों पूरे देश में नए साल के स्‍वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं...

समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago

समाचार4मी‍डिया ब्यूरो ।।

इन दिनों पूरे देश में नए साल के स्‍वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हिन्‍दी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल भी यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते और स्‍पेशल प्रोग्रामिंग के जरिये नए साल के स्‍वागत के लिए तैयार हैं। इनमें से कुछ चैनल जैसे ‘स्‍टार प्‍लस’ और ‘जीटीवी’ तो फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कुड लोकप्रिय अवॉर्ड फंक्‍शन का प्रसारण कर रहे हैं जबकि ‘स्‍टार भारत’ और ‘सोनी’ ने अपनी प्रोग्रामिंग में कोई बदलाव नहीं किया है।     

आइए, यहां जानते हैं कि किस चैनल ने नए साल के स्‍वागत के लिए किस तरह की तैयारी की है।


‘स्‍टार प्‍लस’

वर्ष 2018 के स्‍वागत के लिए ‘स्‍टार प्‍लस’ भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री के बड़े अवॉर्ड्स शो में शुमार ‘स्‍टार स्‍क्रीन अवॉर्ड्स’ का प्रसारण करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रसारण 31 दिसंबर की रात आठ बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्‍चन, सलमान खान, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, इलियाना डिसूजा, तापसी पन्‍नू, भूमि पेडनेकर, विद्या बालान और इरफान खान समेत कई फिल्‍मी हस्तियां का जलवा देखने को मिलेगा।    

‘जीटीवी’

नए साल की पूर्व संध्‍या पर ‘जीटीवी’ भी अवॉर्ड समारोह का प्रसारण करने जा रहा है। 31 दिसंबर को रात आठ बजे से चैनल ‘जी सिने अवॉर्ड्स 2018’ का प्रसारण करेगा। इस शो के जरिये दर्शकों को ग्‍लैमर और सिने जगत की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। इसमें वर्ष 2017 की बेहतरीन बॉलिवुड प्रस्‍तुतियों को दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में दर्शकों को अपने चहेते फिल्‍मी सितारों को देखने का मौका मिलेगा।

‘कलर्स’

नए साल का स्‍वागत ‘कलर्स’ चैनल ‘बिग बॉस’ के साथ करेगा। ‘बिग बॉस’ के प्रसारण के अलावा चैनल 31 दिसंबर को दोपहर दो बजे और शाम पांच बजे से ‘मिर्ची म्‍यूजिक अवॉर्ड्स’  का प्रसारण भी करेगा।     

‘&TV’

‘&TV’ ने नए साल के स्‍वागत के लिए बिल्‍कुल अलग ही रास्‍ता अख्तियार किया है। चैनल का सिंगिंग शो ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ इन दिनों नई ऊंचाइयां छू रहा है। इस शो ने न सिर्फ ऑडियंस बल्कि इंडस्‍ट्री को भी काफी प्रभावित किया है। ऐसे में गायिका नेहा कक्‍कड़ और पॉप सिंगर बादशाह नए साल की पूर्व संध्‍या को ‘द वॉइस इंडिया’ की टीम के साथ सेलिब्रेट करेंगे। इस शो का प्रसारण 31 दिसंबर की रात नौ बजे किया जाएगा।   

‘बिग मैजिक’

नए साल को ‘बिग मैजिक’ स्‍टोरी फॉर्मेट में सेलिब्रेट करेगा। चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुंवारा है पर हमारा है’ में अभिनेत्री विंध्‍या तिवारी 31 दिसंबर की रात को खास प्रस्‍तुति देंगी। ‘हम पांच अब आएगा असली मजा’ शो का एक गांव में सेलिब्रेशन दिखाया जाएगा। इसके अलावा ‘दीवाने अनजाने’ शो में बेस्‍ट जोड़ी अवॉर्ड के लिए एक डांस कंप्‍टीशन का आयोजन किया जाएगा। वहीं, ‘तेरा बाप मेरा बाप’ के सभी कैरेक्‍टर्स वर्ष 2017 के हिट गानों पर अपनी प्रस्‍तुति देंगे।

‘भोजपुरी धमामा-डिशुम’

चैनल ‘भोजपुरी धमाका-डिशुम’ 31 दिसंबर को दोपहर एक बजे और शाम छह बजे ‘दिलवाला’ फिल्‍म के वर्ल्‍ड टेलिविजन प्रीमियर का प्रसारण करेगा। इस फिल्‍म में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने काम किया है।


टैग्स
सम्बंधित खबरें

अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने किया सुमित सूरी के साथ विवाह, शेयर की तस्वीरें

दोनों ने जिम कॉर्बेट के एक रिजॉर्ट में सात फेरे लिए। कपल की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

2 days ago

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का आया टीजर, इस दिन होगी रिलीज

उनकी अगली फिल्म का नाम 'आई वांट टू टॉक' है और यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को थियेटर्स में दस्तक देने वाली है। आज उनकी अगली फिल्म का टीज़र आया है।

6 days ago

प्रभास के जन्मदिन पर जारी हुआ अगली फिल्म 'द राजा साब' का मोशन पोस्टर

उनकी फिल्म 'बाहुबली 2' ने हिंदी मार्केट में 500 करोड़ से अधिक का व्यापार किया था और वो रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

6 days ago

सलमान खान को नई धमकी, बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करेंगे

और हां अगर पैसे नहीं भेजे तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। दरअसल, सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की काफी पुरानी दुश्मनी है।

1 week ago

'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी, कंगना रनौत ने कही ये बड़ी बात

कंगना ने हाल ही में अनाउंस किया कि वे जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगी। कंगना ने इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया।

1 week ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

1 hour ago

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

1 hour from now

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

2 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

1 day ago