होम / टेलिस्कोप / ये हैं टीवी पर टाइम्स 20 मोस्ट डिजायरेबल मैन...
ये हैं टीवी पर टाइम्स 20 मोस्ट डिजायरेबल मैन...
'टीवी पर द टाइम्स 20 मोस्ट डिजायरेबल मैन 2017' की बहुप्रतीक्षित सूची जारी हो चुकी है...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
'टीवी पर द टाइम्स 20 मोस्ट डिजायरेबल मैन 2017' की बहुप्रतीक्षित सूची जारी हो चुकी है। एक आंतरिक जूरी के वोटों के आधार पर, हिंदी टीवी शोज के हॉट बॉयज ने इस लिस्ट में जगह बनाई है, जिसमें शाहिर शेख नंबर-1 हैं।
इस मौके पर शाहिर शेख ने नवभारत टाइम्स को बताया कि इस लिस्ट में टॉप पर आने का अहसास काफी खास है। मेरे लिए तो यह एक सरप्राइज है, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं बहुत ही साधारण आदमी हूं। मैंने ऑफस्क्रीन कुछ असाधारण करने की कोशिश भी कभी नहीं की। हां, मैं जो हूं, मैं उसमें ही काफी कम्फर्टेबल हूं और मुझे लगता है कि इसी वजह से मुझे अपना कॉन्फिडेंस मिलता है।
मशहूर क्यों : शाहीर के बेहतरीन लुक की वजह से महिलाएं उन पर मरती हैं। अपनी जिंदगी को
बहुत ही निजी रखने वाले शाहीर अकेले ही नजर आते हैं, जिससे
कि उनके बारे में कई तरह की रहस्यमयी चर्चाएं होती हैं। कुछ रंग प्यार के ऐसे भी
में पिछली बार नजर आए शाहीर की इन दिनों शो मुगल-ए-आजम के मकर्स से बात चल रही
है।
रिलेशनशिप स्टेटस : इंडोनेशिया
की गायिका आयु तिंग तिंग से अलग होने के बाद, चर्चा
थी कि शाहीर कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की अपनी को-ऐक्टर ऐरिका फर्नांडीस के साथ
रिलेशनशिप में हैं। मगर दोनों कलाकारों ने इससे इंकार किया।
मशहूर क्यों : टेविलिजन की दुनिया में सबसे यंग और क्यूट ऐक्टर्स में से एक जैन ने
अपने करियर की शुरुआत कैसी ये यारियां से की थी। इसके बाद नामकरण से उन्हें
घर-घर में पहचान मिली। यूं तो जैन कम ही बोलते हैं, लेकिन
उनकी आंखें काफी कुछ बयां करती हैं।
रिलेशनशिप स्टेटस: सिंगल।
मशहूर क्यों : बेहतरीन बॉडी
वाला ये हैंडसम ऐक्टर भले ही कई डेली सोप्स में न नजर आया हो, लेकिन रिएलिटी शोज में एंकर के तौर पर इन्होंने अपनी अच्छी पहचान बनाई
है।
रिलेशनशिप स्टेटस : खबर थी कि
करण एक हजारों में मेरी बहना है की अपनी को-ऐक्टर क्रिस्टल डिसूजा के साथ डेटिंग
कर रहे हैं। लेकिन इस बारे में अभी तक दोनों कलाकारों ने कुछ नहीं कहा है।
मशहूर क्यों : अपने शांत
स्वाभाव और 'मुझसे मत उलझना' वाले रवैये की वजह से विवियन ने अपनी फैंस का दिल जीता है जिसमें हर
उम्र वर्ग की बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग भी शामिल है। आठ साल पहले विवियन को प्यार
की ये एक कहानी से लोकप्रियता मिली थी और इन दिनों वह शक्ति...अस्तित्व के अहसास
की में नजर आ रहे हैं।
रिलेशनशिप स्टेटस : वाहबिज
दोराबजी से अलग हो चुके हैं।
मशहूर क्यों : ये टेलिविजन के
दुनिया के वह हॉट बॉय हैं जिनसे आंखें चुराना बेहद मुश्किल है। कमाल की बॉडी और
आत्मविश्वास से भरपूर, सिद्धार्थ टीवी इंडस्ट्री के
मोस्ट डिजायरेबल मैन में से एक हैं। बालिका वधू में शिव का किरदार हो या दिल से
दिल तक में पार्थ का किरदार और या फिर इंडियाज गॉट टैलंट के चार्मिंग होस्ट का
काम, सिद्धार्थ ने अपने हर किरदार से ऑडियंस, खासकर महिला फैंस के बीच अपनी जगह बनाई है।
रिलेशनशिप स्टेटस : सिंगल
मशहूर क्यों: गौतम रोडे
टेलिविजन इंडस्ट्री के उन कलाकारों में शामिल हैं जिनके पास सबसे बेहतरीन बॉडी
है, लेकिन वह शॉर्टकट्स में यकीन नहीं करते। यह
वेजिटेरियन कलाकार रोज जिम में पसीना बहाता है और अपनी फिटनेस से कोई समझौता
नहीं करता। साथ ही गौतम उन कुछ कलाकारों में भी शामिल हैं जिन्होंने महिलाओं के
दबदबे वाले इस माध्यम पर पुरुष वर्चस्व वाले शोज- सरस्वतीचंद्र, महाकुंभ और सूर्यपुत्र कर्ण में काम किया है।
रिलेशनशिप स्टेटस : गौतम ने इस
साल फरवरी में सूर्यपुत्र कर्ण की अपनी को-ऐक्टर पंखुड़ी अवस्थी से शादी कर ली
है।
मशहूर क्यों : कुशाल पर 'बंदा ये बिंदास है' वाला टैग पूरी तरह सूट
करता है और यही खूबी कुशाल को डिजायरेबल बनाती है। एक हजारों में मेरी बहना है
और बेहद जैसे शोज में अपने रोल और बिग बॉस 7 में
शामिल होने की वजह से कुशाल को टेलिविजन का हर दर्शक पहचानता है।
रिलेशनशिप स्टेटस : फिलहाल कुशाल
सिंगल हैं। इससे पहले वह अपनी बिग बॉस को-कंटेस्टेंट गौहर खान के साथ रिलेशनशिप
में थे। साल 2014 में दोनों अलग हो गए।
मशहूर क्यों : बेहतरीन शरीर और
गुड लुकिंग के साथ ही अभिनव में कई और भी खूबियां हैं। अभिनव को एडवेंचर बहुत
पसंद है और फोटोग्राफी का भी खूब शौक है। प्रफेशनल लाइफ की बात करें, तो फिल्मों के लिए उन्होंने टेलिविजन से ब्रेक लिया है। लेकिन जल्द ही
वह एक नए शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे।
रिलेशनशिप स्टेटस : अगले महीने
वह अपनी ऐक्ट्रेस-गर्लफ्रेंड रुबिना दिलाइक के साथ शादी करने वाले हैं।
मशहूर क्यों : जब कई लोगों को ये रिश्ता क्या कहलाता है की लोकप्रिय लीड जोड़ी हिना
खान और करण मेहरा के शो छोड़ने के बाद, इस टेलिविजन
शो के भविष्य पर संदेह हो रहा था, तब मोहसिन ने
कार्तिक के रोल में दर्शकों के दिल में जगह बनाई। उनकी कातिलाना मुस्कुराहट और
लुक उन्हें डिजायरेबल बनाता है।
रिलेशनशिप स्टेटस : मोहसिन इन
दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है की को-ऐक्टर शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं।
मशहूर क्यों : परदेस में है मेरा दिल में वीर का किरदार ने लक्ष को लोकप्रियता दिलाई।
लक्ष का इंटेंस लुक और जादू ने उन्हें टीनेजर्स के दिल में जगह दिलवाई। इन दिनों
वह पोरस में लीड रोल निभाते नजर आ रहे हैं।
रिलेशनशिप स्टेटस : सिंगल
यहां देखें टॉप 20 टीवी के हॉट सितारों की पूरी लिस्ट-
(साभार: नवभारत टाइम्स)
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स