होम / टेलिस्कोप / बीमारी को मात देकर लौटे मिथुन दा अब इस टीवी शो से करेंगे वापसी...
बीमारी को मात देकर लौटे मिथुन दा अब इस टीवी शो से करेंगे वापसी...
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबियत पिछले काफी समय से खराब है और इलाज के लिए उन्हें लॉस एंजेलिस भी जाना पड़ा...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबियत पिछले काफी समय से खराब है और इलाज के लिए उन्हें लॉस एंजेलिस भी जाना पड़ा। लेकिन मिल रही खबरों के मुताबिक, अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है और जल्द वे स्क्रीन पर वापसी भी करने वाले हैं।
मिथुन दा के फैंस को ये जानकर खुशी होगी की वे कृष्णा अभिषेक, अली सागर, सुदेश लहरी, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले के साथ जल्द शुरू होने वाले एक नए कॉमेडी शो का हिस्सा होंगे। पहले कहा जा रहा था कि उनके साथ इस शो में सुनील ग्रोवर भी होंगे लेकिन अब जो खबरें आ रहीं हैं उसके मुताबिक, सुनील ग्रोवर पूरी तरह से इस शो का हिस्सा नहीं होंगे बल्कि सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस देंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मिथुन इस शो में कॉमेडी थिएटर के ओनर होंगे, जिसे कृष्णा, अली, सुगंधा, संकेत और सुदेश लहरी अपनी कंपनी के लिए हायर करेंगे। वह सभी को फिल्म में काम करने का वादा कर एक साथ रखेंगे। इसके बाद इसी के ईद-गिर्द कई सिचुएशनल कॅामेडी देखने को मिलेगी।
बता दें कि कपिल शर्मा के शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू की तरह मिथुन इस शो को जज नहीं करेंगे, बल्कि बाकी कास्ट के साथ परफॉर्म करते दिखाई देंगे। शो में फनी एक्ट या जोक्स के बजाय थिएटर एक्टर्स के बीच नोंक-झोंक दिखाई जाएगी।
आपको बता दें कि खराब तबियत के चलते मिथुन ने राज्यसभा से भी इस्तीफा दे दिया था ऐसे में उनकी वापसी का सभी को काफी इंतजार है। दरअसल, साल 2016 में शूटिंग के दौरान मिथुन को गंभीर चोट लग गई थी।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स