होम / टेलिस्कोप / कब से फिर देख सकेंगे आप लोकप्रिय शो ‘नागिन’, जानें यहां
कब से फिर देख सकेंगे आप लोकप्रिय शो ‘नागिन’, जानें यहां
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ‘कलर्स’ का लोकप्रिय शो ‘नागिन’ दर्शकों को एक नए पड़ाव पर छोड़ गया और 5 जून को अपने अंतिम एपिसोड के साथ बंद हो गया। लेकिन इस शो ने चैनल को जबरदस्त टीआरपी दिलाई और यही वजह है कि कलर्स ने इस शो के अगले सीजन की भी तैयारी शुरू कर दी है और इसका प्रोमो भी लॉन्च कर दिया है। कलर्स चैनल के सीईओ ने अपने ट्विटर है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘कलर्स’ का लोकप्रिय शो ‘नागिन’ दर्शकों को एक नए पड़ाव पर छोड़ गया और 5 जून को अपने अंतिम एपिसोड के साथ बंद हो गया। लेकिन इस शो ने चैनल को जबरदस्त टीआरपी दिलाई और यही वजह है कि कलर्स ने इस शो के अगले सीजन की भी तैयारी शुरू कर दी है और इसका प्रोमो भी लॉन्च कर दिया है।
कलर्स चैनल के सीईओ ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात का खुलासा किया और सीजन-2 के दिलचस्प प्रोमो भी शेयर किया जिसमें ‘मोनी रॉय’ अभिनेत्री हैं। राज नायक ने नए सीजन के ट्रेलर को लिंक करते हुए ट्वीट किया, ‘हमारे सभी नागिन दर्शकों के लिए सीजन-2 इस अक्टूबर में वापस आएगा।’
टैग्स