होम / टेलिस्कोप / कपिल के शो को लगा झटका, हो सकता है ये बदलाव
कपिल के शो को लगा झटका, हो सकता है ये बदलाव
<strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।</strong> सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों को शायद रास नहीं आ रहा। यही वजह है कि पहले हफ्ते में जबरदस्त टीआरपी बटोर चुका शो दूसरे हफ्ते में पिछड़ गया। दरअसल इसकी वजह माना जा रहा है कि कपिल अपने इस नए शो को उसी तर्ज पर लाए हैं जैसे ‘नई बोतल में पुरानी शराब’। टेलिविजन पर दर्शकों
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों को शायद रास नहीं आ रहा। यही वजह है कि पहले हफ्ते में जबरदस्त टीआरपी बटोर चुका शो दूसरे हफ्ते में पिछड़ गया। दरअसल इसकी वजह माना जा रहा है कि कपिल अपने इस नए शो को उसी तर्ज पर लाए हैं जैसे ‘नई बोतल में पुरानी शराब’। टेलिविजन पर दर्शकों की गणना का अध्ययन करने वाली संस्था ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया (बार्क) द्वारा 30 अप्रैल से 6 मई 2016 की टीआरपी के मुताबिक सोनी पर धूमधाम से आया ‘द कपिल शर्मा कॉमेडी शो’ अपने प्रसारण के दूसरे हफ्ते में फ्लॉप साबित हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक कपिल के शो का पहला एपिसोड दर्शक संख्या के लिहाज से बहुत शानदार रहा था। इस एपिसोड में उन्हें 3 टीआरपी मिली थी, जबकि प्रतिद्वंद्वि चैनल कलर्स ने उसी दौरान पिछले साल की हिट फिल्म बाजीराव-मस्तानी दिखाई थी, जिसे 2.4 टीआरपी पर संतोष करना पड़ा था। मगर एक हफ्ते बाद कपिल के शो की टीआरपी दूसरे हफ्ते में 1.9 रह गई। जो पहले हफ्ते के मुकाबले कहीं कम है। ऐसे में दिलचस्प बात ये है कि कपिल को टक्कर देने वाले कलर्स के कॉमेडी नाइट्स लाइव (1.7) और कॉमेडी नाइट्स बचाओ (1.5) उनसे अधिक पीछे नहीं हैं। इसके बाद से ही ये अनुमान लगाया जाने लगा है कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बादशाहत पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल ऐसे में कपिल और उनकी टीम पर कुछ नया करने का दबाव पहले से अब और अधिक बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, दूसरे हफ्ते की टीआरपी से चैनल को तगड़ा झटका लगा है और इसके बाद अंदर ही अंदर नए बदलावों को लेकर हलचल शुरू हो गई है। बॉलिवुड के कलाकारों शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, हनी सिंह और खिलाड़ी सायना नेहवाल सभी ने इस शो की लोकप्रियता में चार चांद लगाया है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इस तरह की चर्चा है कि 'द कपिल शर्मा शो' के आगामी एपिसोड में कोई सेलिब्रिटी दिखाई नहीं देगी। आने वाले शो में कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम लोगों को हंसाते नजर आएगी। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आने वाले शो में कोई सेलिब्रिटी नहीं होगा। इस शो में कपिल की पूरी टीम अपने मजेदार जोक्स से लोगों का मनोरंजन करेगी। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स