होम / टेलिस्कोप / अब पुलिस अकैडमी के जरिए दिखेगा ये नया कॉमेडी शो
अब पुलिस अकैडमी के जरिए दिखेगा ये नया कॉमेडी शो
समाचार4मीडिया ब्यूरो सब टीवी पर जल्द ही एक नया शो प्रसारित होगा जिसका नाम है ‘पुलिस फैक्ट्री’। ये शो एक कॉमेडी शो होगा और 5 सितम्बर से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे चैनल पर आएगा। इस धारावाहिक की कहानी ये है कि एक पुलिस ट्रेनिंग अकैडमी की जहां 7 लोग अपने निजी कारणों के कारण पुलिस अकैडमी में आ जाते हैं और उनको प्रशिक्षित करना ए
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो सब टीवी पर जल्द ही एक नया शो प्रसारित होगा जिसका नाम है ‘पुलिस फैक्ट्री’। ये शो एक कॉमेडी शो होगा और 5 सितम्बर से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे चैनल पर आएगा। इस धारावाहिक की कहानी ये है कि एक पुलिस ट्रेनिंग अकैडमी की जहां 7 लोग अपने निजी कारणों के कारण पुलिस अकैडमी में आ जाते हैं और उनको प्रशिक्षित करना एक चुनौती है शमशेर देवगन के लिए जो यहां के इंचार्ज है। टीचर और स्टूडेंट के संबंध को भी यहा मुख्य तौर पर दर्शाया गया है। इस धारावाहिक के मुख्य किरदार है शमशेर देवगन (तरुण खन्ना), बाजीराव गैकवाड (नवीन बावा), राहुल (पारस अरोड़ा), चमाकांत (निर्मल सोनी)। इन सबके साथ-साथ एक नयी कलाकार नेहा तोमर भी इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभा रही है। नेहा मिस इंडिया 2012 की कन्टेस्टन्ट थीं। इसके अलवा नेहा कई टीवी कॉमर्शियल्स मे भी काम कर चुकी है और म्यूजिक चैनल पर आने वाले युवा केन्द्रित शो में भी काम किया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स