होम / टेलिस्कोप / सब टीवी पर कल से शुरू होगा ये नया कॉमेडी शो
सब टीवी पर कल से शुरू होगा ये नया कॉमेडी शो
समाचार4मीडिया ब्यूरो सब टीवी पर अब एक नया कॉमेडी शो शुरू हो रहा है, जिसका नाम है ‘कॉमेडी सुपरस्टार’। यह शो 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे सब टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। शो के जज पैनल में तीन लोग शामिल हैं, जिनमें अभिनेता शेखर सुमन, अभिनेत्री सुष्मिता सेन और अभिनेता सोनू सूद हैं। इस शो की टै
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो सब टीवी पर अब एक नया कॉमेडी शो शुरू हो रहा है, जिसका नाम है ‘कॉमेडी सुपरस्टार’। यह शो 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे सब टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। शो के जज पैनल में तीन लोग शामिल हैं, जिनमें अभिनेता शेखर सुमन, अभिनेत्री सुष्मिता सेन और अभिनेता सोनू सूद हैं। इस शो की टैग लाईन है ‘हम खोजेगें इंडिया का न.1 एंटरटेनर’ इस शो के जरिए स्टैंडअप कॉमेडियन को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। सुष्मिता सेन ने हाल ही में शो के प्रमोशन के दौरान कहा कि, 'इस शो के लिए हमें- दिमाग, शरीर और आत्मा नाम दिए गए हैं। इसलिए अंदाजा लगाने की जरूरत नहीं है। मैं इस शो की आत्मा हूं।' सोनू सूद को शरीर और शेखर सुमन को दिमाग माना जा रहा है। सुष्मिता ने ये भी बताया कि हम तीनों में एक बात सामान्य बात है कि हम तीनों के इनिशियल्स SS है और हम तीनो कॉमेडी के क्षेत्र में काम कर चुके है और हमारे अनुभव के कारण हमे बतौर जज शो के लिये चुना गया है। इस शो को लाने के पीछे हमारा मकसद है लोगो को हसाना और खुश करना क्योकि अक्सर जब लोग अखबार पढ़ते है या टीवी देखते है तो उसमे आने वाली खबरे बहुत ही नकारात्मक और अवसादग्रस्त होती है और बहुत कम मौके मिलते है लोगो को खुश करने के और हमे ये मौका मिला है और हम इस मौके का भरपूर लाभ उठाएगें। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स