होम / टेलिस्कोप / 31 अगस्त से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा ये नया शो
31 अगस्त से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा ये नया शो
समाचार4मीडिया ब्यूरो सोनी टीवी पर जल्द ही एक नया शो आने वाला है जिसका नाम है ‘2025-जाने क्या होगा आगे’। ये एक कॉमेडी शो है। 31 अगस्त से ये शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे चैनल पर प्रसारित किया जाएगा ये शो धारावाहिक ‘दिल की बाते दिल ही जाने’ की जगह प्रसारित होगा ये शो जोशी परिवार की कहानी है जिसमे हर एक सदस्य बड़ा ही व
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो सोनी टीवी पर जल्द ही एक नया शो आने वाला है जिसका नाम है ‘2025-जाने क्या होगा आगे’। ये एक कॉमेडी शो है। 31 अगस्त से ये शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे चैनल पर प्रसारित किया जाएगा ये शो धारावाहिक ‘दिल की बाते दिल ही जाने’ की जगह प्रसारित होगा ये शो जोशी परिवार की कहानी है जिसमे हर एक सदस्य बड़ा ही विचित्र है। नाईशा (संयुक्ता टिमसिना) इस घर की बेटी है जो कम्प्यूटर की बहुत अच्छी समझ रखती है। दरअसल नाईशा की मां (लुबना सलीम) की मौत के बाद उसके पापा (सुनील बारवे) अपनी बीवी को बहुत मिस करते है और उनकी इस परेशानी को दूर करते हुए नाईशा टैक्नोलोजी का इस्तेमाल करते हुए अपनी मां की 3D होलोग्राम क्रिएट करती है। और इस बदलाव को पूरा परिवार स्वीकार करने के लिए संघर्ष करता है। इस परिवार के सबसे बड़े सदस्य है दादाजी (केनी देसाई) जिनका दिल बच्चो की तरह कोमल है और जो टैक्नोलोजी के प्रयोग से रोज अपने शरीर के अंग बदलते रहते है। नाईशा के भाई नवीन (अकलाक खान) को सब नैनो बुलाते है इसने एक अडिशनल हाथ का अविष्कार किया है जो काम करने मे उसकी मदद करता है। कहानी मे मसाला लाती है घर की नौकरानी का किरदार का नाम है मोनिका (क्लार मोनिका) जिसकी मांगे कभी खत्म नही होती। कुल मिलाकर ये धारावाहिक रिश्तो, भावनाओ और टेक्नोलॉजी का एक अनूठा संगम है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स