होम / टेलिस्कोप / रोमांच और रोमांस से भरपूर होगा रियलटी शो ‘पॉवर कपल’
रोमांच और रोमांस से भरपूर होगा रियलटी शो ‘पॉवर कपल’
समाचार4मीडिया ब्यूरो हाल ही में ये चर्चा थी कि जी टीवी जल्द ही एक इजरायली रियलटी शो को देश में लॉन्च कर रहा है, जिसका नाम है ‘आई कैन डू दैट’। यह शो इजरायल के Armoza Formats का प्रारूप है। लेकिन अब हिंदी एंटरटेनटमेंट चैनल सोनी टीवी भी इसी तरह का एक इजरायली रियलटी शो लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ‘पॉवर कपल’ नाम के इस शो को
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो हाल ही में ये चर्चा थी कि जी टीवी जल्द ही एक इजरायली रियलटी शो को देश में लॉन्च कर रहा है, जिसका नाम है ‘आई कैन डू दैट’। यह शो इजरायल के Armoza Formats का प्रारूप है। लेकिन अब हिंदी एंटरटेनटमेंट चैनल सोनी टीवी भी इसी तरह का एक इजरायली रियलटी शो लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ‘पॉवर कपल’ नाम के इस शो को अक्टूबर 2015 में देश में प्रसारित किए जाने की योजना है। इस शो में 10 सेलेब्रेटीज को अपने पार्टनर के साथ प्यार के इम्तिहान से गुजरना होगा। ‘पॉवर कपल’ शो को इजरायल के ‘डॉन मीडिया’ नामक शो के आधार पर बनाया गया है। पुरी दुनि या से बेखबर 10 प्रतिभागी एक छत के नीचे रहेंगे और उन्हें प्यार को सिद्ध करने के लिए कई चुनौतियों से गुजरना होगा। उन्हें ये सिद्ध करना होगा उन्हें एक-दूसरे से कितना प्यार है, उनमें कितना ट्रस्ट, कितना धैर्य, विश्वास, साहस, त्याग, हर चीज से समझौता करने की कितनी शक्ति है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स