होम / टेलिस्कोप / जानिए, शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों के दर्शकों ने किस चैनल को किया ज्यादा पंसद
जानिए, शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों के दर्शकों ने किस चैनल को किया ज्यादा पंसद
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। साल 2016 के 21वें हफ्ते (21-27 मई, 2016) में बार्क इंडिया (BARC India) ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जो अलग-अलग आंकड़ें जारी किए हैं, उसमें शहरी क्षेत्रों के आंकड़ों में स्टार प्लस नंबर-1 पर रहा है, जबकि दूसरे नंबर पर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
साल 2016 के 21वें हफ्ते (21-27 मई, 2016) में बार्क इंडिया (BARC India) ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जो अलग-अलग आंकड़ें जारी किए हैं, उसमें शहरी क्षेत्रों के आंकड़ों में स्टार प्लस नंबर-1 पर रहा है, जबकि दूसरे नंबर पर कलर्स रहा है। वहीं इस दौरान सोनी पल &टीवी को पीछे छोड़ते हुए नंबर-7 पर पहुंच गया। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के व्युरअरशिप आंकड़ों पर नजर डालें तो स्टार उत्सव ने इस बार पिछले हफ्ते के नंबर-1 चैनल को पीछे छोड़ दिया है। और वहीं स्टार प्लस ने भी इस सूची में कलर्स को पीछे छोड़ दिया और नंबर-6 की जगह बना ली है। 21वें हफ्ते की सूची में बिग मैजिक चैनल छलांग लगाते हुए आठवें नंबर पर पहुंच गया है।
शहरी क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट का प्रदर्शन
21वें हफ्ते स्टार प्लस नंबर-1 पर बना हुआ है। हालांकि चैनल ने इस हफ्ते अपनी व्युअरशिप रेटिंग में मामूली गिरावट दर्ज की है, जोकि अब 431 मिलियन से घटकर 429 मिलियन रह गई है।
वहीं कलर्स अभी भी दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इस दौरान चैनल की रेटिंग 414 मिलियन से बढ़कर 428 मिलियन हो गई है।
इस दौरान जी टीवी नंबर-3 पर रहा, लेकिन उसकी रेटिंग में भारी गिरावट देखने को मिली, जोकि 315 मिलियन से घटकर 291 मिलियन रह गई है।
लाइफ ओके इस सूची में अभी भी चौथे नंबर पर है। चैनल की रेटिंग इस बार भी घटी है, जोकि 283 मिलियन से कम होकर 270 मिलियन रह गई है।
वहीं सब टीवी 240 मिलियन रेटिंग के साथ इस सूची में 5वें नंबर पर रहा। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 264 मिलियन थी।
सोनी टीवी ने 21वें हफ्ते 233 मिलियन की रेटिंग दर्ज की और इसके साथ ही चैनल अभी भी नंबर-6 पर रहा। बीते हफ्ते इस चैनल की रेटिंग 216 मिलियन थी।
वहीं इस दौरान सोनी पल ने &टीवी को पीछे छोड़ दिया और 7वें नंबर की जगह बना ली। चैनल की रेटिंग 121 मिलियन रही, जबकि बीते हफ्ते चैनल 113 मिलियन रेटिंग के साथ नंबर-8 पर था।
&टीवी ने अपने दर्शकों की संख्या में कमी दर्ज की, जिससे उसकी रेटिंग घटी और चैनल 7वें से 8वें नंबर पर पहुंच गया। इस दौरान चैनल की रेटिंग 127 मिलियन से घटकर 109 मिलियन रह गई है।
वहीं 9वें पायदान पर स्टार उत्सव का नंबर आया, जिसने इस हफ्ते 108 मिलियन की रेटिंग जुटाई, जबकि पिछले हफ्ते इस चैनल की रेटिंग 94 मिलियन थी और चैनल 10वें नंबर पर था।
इस सूची में आखिर में जी अनमोल रहा, जो 9वें से 10वें नंबर पर पहुंच गया। चैनल की रेटिंग इस दौरान 98 मिलियन से घटकर 91 मिलियन रह गई।
टैग्स