होम / टेलिस्कोप / जानिए, अपने पसंदीदा एंटरटेनमेंट चैनलों का हाल
जानिए, अपने पसंदीदा एंटरटेनमेंट चैनलों का हाल
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। साल 2016 के 34वें हफ्ते (26 अगस्त -2 सिंतबर 2016) में बार्क इंडिया (BARC India) के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के बीच स्टार
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
साल 2016 के 34वें हफ्ते (26 अगस्त -2 सिंतबर 2016) में बार्क इंडिया (BARC India) के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के बीच स्टार प्लस अभी भी सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल बना हुआ है, इसके बाद कलर्स का नंबर रहा और फिर जी टीवी का। लेकिन दूसरी तरफ सोनी एंटरटेनमेंट एक बार फिर एक सीढ़ी ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पहुंच गया, जबकि लाइफ ओके चैनल पांचवें नंबर से फिसलकर छठे नंबर पर पहुंच गया।
वहीं ग्रामीण इलाकों में एंटरटेनमेंट चैनलों की बात करें तो जी अनमोल लगातार नंबर-1 चैनल बना हुआ है, जबकि दूसरे नंबर पर स्टार उत्सव रहा और वहीं सोनी पल तीसरे नंबर पर रहा। सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने सब टीवी को पीछे छोड़ते हुए नवें नंबर पर पहुंच गया।
शहरी क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट का प्रदर्शन
35वें हफ्ते में 508 मिलियन रेटिंग के साथ शहरी क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के बीच स्टार प्लस अभी भी सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल बना हुआ है। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 495 मिलियन थी।
वहीं कलर्स भी दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इस दौरान चैनल की रेटिंग 375 मिलियन से घटकर 368 मिलियन रह गई है।
जी टीवी नंबर-3 पर रहा, और उसकी रेटिंग में सुधार देखने को मिला, जोकि 327 मिलियन से बढ़कर अब 341 मिलियन हो गई है।
सब टीवी 280 मिलियन रेटिंग के साथ इस सूची में चौथे नंबर पर बना हुआ है, जबकि पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 275 मिलियन थी।
इस दौरान सोनी टीवी 272 मिलियन रेटिंग के साथ इस सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गया और लाइफ ओके को पीछे छोड़ दिया। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 264 मिलियन थी।
वहीं लाइफ ओके 268 मिलियन रेटिंग के साथ 6ठे नंबर पर पहुंच गया, जबकि पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 269 मिलियन थी।
&टीवी की रेटिंग में मामूली सुधार देखने को मिला, जोकि अब से 157 मिलियन से बढ़कर 159 मिलियन हो गई है।
जी अनमोल 121 मिलियन रेटिंग के साथ 8वें नंबर पर बना हुआ है, जबकि पिछले हफ्ते चैनल 123 मिलियन रेटिंग थी।
स्टार उत्सव 107 मिलियन रेटिंग के साथ 9वें नंबर पर रहा, जबकि पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 114 मिलियन थी।
वहीं अंत में सोनी पल 99 मिलियन की रेटिंग के साथ इस सूची में 10वें नंबर पर रहा, जबकि पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 103 मिलियन थीं।
ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट का प्रदर्शन
ग्रामीण क्षेत्रों के आंकड़ों की बात करें तो यहां जी अनमोल 395 मिलियन रेटिंग के साथ सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल रहा। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 407 मिलियन थी।
वहीं स्टार उत्सव 332 मिलियन रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर रहा। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 395 मिलियन थी।
290 मिलियन की रेटिंग के साथ सोनी पल नंबर-3 पर बना हुआ है। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 315 मिलियन थी।
जी टीवी 256 मिलियन रेटिंग के साथ नंबर-4 पर बना हुआ है। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 249 मिलियन थी।
वहीं स्टार प्लस चैनल 253 मिलियन रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया। बीते हफ्ते चैनल की रेटिंग 236 मिलियन थी।
वहीं रिश्ते चैनल 223 मिलियन रेटिंग के साथ छठे नंबर पर रहा। बीते हफ्ते चैनल की रेटिंग 216 मिलियन थी।
168 मिलियन रेटिंग के साथ कलर्स नंबर-7 पर है, वही इस चैनल की बीते हफ्ते रेटिंग 164 मिलियन थी।
8वें नंबर पर लाइफ ओके चैनल का रहा, जिसकी रेटिंग 157 मिलियन से घटकर 143 मिलियन रह गई है।
सोनी एंटरटेनमेंट चैनल एक पायदान की छलांग लगाते हुए नवें नंबर पर पहुंच गया और सब टीवी को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान चैनल की रेटिंग 105 मिलियन से थोड़ा सा घटकर 104.13 मिलियन रह गई है। इससे पहले हफ्ते में चैनल की रेटिंग 2015 मिलियन थी।
104.11 मिलिनय रेटिंग के साथ सब टीवी इस सूची 10वें नंबर पर फिसल गया, जबकि पिछले हफ्ते चैनल 117 मिलियन थी।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स