होम / टेलिस्कोप / नए साल पर 'स्टार प्लस' ने बनाई नई रणनीति, प्रोग्रामिंग लिस्ट में करेगा ये बदलाव...
नए साल पर 'स्टार प्लस' ने बनाई नई रणनीति, प्रोग्रामिंग लिस्ट में करेगा ये बदलाव...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल स्टार प्लस नए साल के मौके पर अपनी प्रोग्रामिंग लिस्ट में दो नए शो जोड़ने की तैयारी कर रहा है। ये दोनों शो हैं ‘सिलसिला प्यार का’ और ‘स्वाधीनता’। खबर है कि ये दोनों शो वर्तमान में प्रसारित हो रहे दो मौजूदा शो को रिप्लेस करेंगे। बालाजी टेलिफिल्म्स का शो ‘कुछ तो है तेरे मेरे दर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल स्टार प्लस नए साल के मौके पर अपनी प्रोग्रामिंग लिस्ट में दो नए शो जोड़ने की तैयारी कर रहा है। ये दोनों शो हैं ‘सिलसिला प्यार का’ और ‘स्वाधीनता’। खबर है कि ये दोनों शो वर्तमान में प्रसारित हो रहे दो मौजूदा शो को रिप्लेस करेंगे। बालाजी टेलिफिल्म्स का शो ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां’, जोकि 28 सितंबर को लॉन्च हुआ था, जनवरी में बंद हो जाएगा। यह शो सोमवार से शनिवार रात 8.30 बजे प्रसारित होता है। खबरों के मुताबिक, यह शो रेटिंग जुटाने में असमर्थ रहा है, जिसके चलते ही इसें बंद किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसकी जगह रश्मि शर्मा टेलिफिल्म्स द्वारा निर्मित शो ‘सिलसिला प्यार का’ को जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। चैनल पर शो का प्रोमो पहले ही रिलीज किया जा चुका है। ‘सिलसिला प्यार का’ की कहानी एक आशावादी मां, उसके बेटे और बेटे की जिंदगी में आई एक लड़की के इर्दगिर्द घूमती है। वहीं दूसरी तरफ, Warner Bros' Everybody Loves Raymond का हिंदी रूपांतरण ‘सुमित संभाल लेगा’ भी अपने आखिरी चरम पर है और यह जनवरी के आखिरी सप्ताह में बंद हो जाएगा। डीजे’स क्रिएटिव यूनिट द्वारा निर्मित यह शो इस साल 31 अगस्त को शुरू हुआ था, जिसका प्रसारण सोमवार से शनिवार रात 10 बजे होता है। खबर है कि इस शो की जगह ‘स्वाधीनता’ लेगा, जोकि कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित है। शो का फोकस देश के नौकरशाही तंत्र पर होगा। उम्मीद है कि यह शो 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। खबर ये भी है कि स्टार प्लस का एक अन्य शो ‘आज की रात है जिंदगी’, जिसे सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया है, जल्द अपने आखिरी चरम पर पहुंच जाएगा। यह शो इस साल 18 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था, और इसका प्रसारण रविवार रात 8 बजे होता है। संभवत: इस शो का आखिरी एपिसोड जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में प्रसारित किया जाएगा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स