होम / टेलिस्कोप / जल्द ही बंद हो जाएगा स्टार प्लस का ये लोकप्रिय शो...
जल्द ही बंद हो जाएगा स्टार प्लस का ये लोकप्रिय शो...
समाचार4मीडिया ब्यूरो स्टार प्लस के धारावाहिक वीरा के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है अब ये धारावाहिक जल्द ही बंद हो जाएगा। बता दे कि हाल ही में इस धारावाहिक के आखरी एपिसोड की शूटिंग हुई है। शो का आखिरी एपिसोड 10 अगस्त को शाम 5 बजे प्रसारित होगा। ये धारावाहिक भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है। इसके प्रमुख किरदार है रनवी और वीरा। इसे
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो स्टार प्लस के धारावाहिक वीरा के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है अब ये धारावाहिक जल्द ही बंद हो जाएगा। बता दे कि हाल ही में इस धारावाहिक के आखरी एपिसोड की शूटिंग हुई है। शो का आखिरी एपिसोड 10 अगस्त को शाम 5 बजे प्रसारित होगा। ये धारावाहिक भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है। इसके प्रमुख किरदार है रनवी और वीरा। इसे भावेश बालचंदन और हरशिता ओझा बतौर बाल कलाकार निभाया करते थे, लेकिन सीरियल में लीप के बाद रनवी का किरदार शिविन नारंग, जबकि वीरा का किरदार दिगंगना सूर्यवंशी निभा रहे हैं। कहानी में आगे रनवी की शादी गुंजन से और वीरा की शादी बलदेव के साथ हो जाती है। शो के आखरी एपिसोड की शूटिंग होने के बाद रनवी (शिविन नारंग) से बात करने पर उन्होनें बताया कि शो पर उनका सफर कमाल का था और पूरी टीम एक परिवार की तरह है। उन्होंनें कहा कि पता नहीं मैं शो को कितना मिस करूंगा पर इतना जरूर कह सकता हूं कि घर जाकर मैं उदास हो जाउंगा। उन्होंनें कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हमारे शो को दर्शकों से प्यार और सम्मान मिला है जो पाना आजकल मुश्किल हो गया है। जब उनसे इस मौके को सेलिब्रेट करने के बारे में पूछा तो उन्होंनें बताया कि पैकअप के बाद सेट पर सेलिब्रेट करने का प्लान है और उसके बाद हम पार्टी के लिए बाहर जाने वाले है जिसको हमारी प्रोडक्शन टीम ने अरेंज किया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और न.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाईट है समाचार4मीडिया.कॉम मे हम आपकी राय और सुझावो की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और खबरे हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं।आप हमें हमारें फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स