होम / टेलिस्कोप / TAM Ratings: जानिए, इस बार कैसा रहा एंटरटेनमेंट चैनलों का प्रदर्शन
TAM Ratings: जानिए, इस बार कैसा रहा एंटरटेनमेंट चैनलों का प्रदर्शन
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों की ताजा टैम रेटिंग के मुताबिक, जहां कलर्स अपने शीर्ष पायदान को बनाए रखने में इस बार भी कामयाब रहा, तो वहीं अपने पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्टार प्लस दूसरे नंबर पर रहा। लाइफ ओके और सब टीवी ने इस दौरान अपने स्थान की अदला-बदली की, यानी सब टीवी अब नंबर-5 से नंबर-4 पर आ गया,
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों की ताजा टैम रेटिंग के मुताबिक, जहां कलर्स अपने शीर्ष पायदान को बनाए रखने में इस बार भी कामयाब रहा, तो वहीं अपने पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्टार प्लस दूसरे नंबर पर रहा। लाइफ ओके और सब टीवी ने इस दौरान अपने स्थान की अदला-बदली की, यानी सब टीवी अब नंबर-5 से नंबर-4 पर आ गया, जबकि लाइफ ओके नंबर-5 पर फिसल गया। वहीं बात करें जी टीवी की तो यह चैनल भी अपने पिछले स्थान यानी नंबर-3 पर ही रहा। टैम के 46वें हफ्ते (08-14 नवंबर) के आंकड़ों (HSM without LC1 CS 4+) के मुताबिक, कलर्स 45वें हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी शीर्ष पर रहा। लेकिन इसके बावजूद चैनल की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है, जोकि 236 GRPs से घटकर 220 GRPs रह गई है। वहीं GVT (Gross Viewership in Thousands) के टर्म में चैनल की रेटिंग 381 मिलियन GVT से घटकर 356 मिलियन GVT रह गई है। वहीं सब टीवी को इस दौरान फायदा पहुंचा है। चैनल जहां एक पायदान ऊपर चढ़कर नंबर-4 पर आ गया है, वहीं इसकी रेटिंग में भी बढ़त दर्ज की गई है, हालांकि यह बढ़त मामूली है। चैनल की रेटिंग 122 GRPs से बढ़कर 125 GRPs हो गई है। GVT के टर्म में चैनल की रेटिंग 197 मिलियन GVT से बढ़कर 201 मिलियन GVT रह गई है। वहीं स्टार प्लस, जी टीवी और लाइफ ओके की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है। इन चैनलों की रेटिंग क्रमश: 226 GRPs, 152 GRPs और 138 GRPs से घटकर 215 GRPs, 135 GRPs व 121 GRPs रह गई है। वहीं GVT के टर्म में इन चैनलों की रेटिंग 365 मिलियन, 246 मिलियन और 223 मिलियन से घटकर 348 मिलियन, 212 मिलियन व 195 मिलियन रह गई है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स