होम / टेलिस्कोप / TAM Ratings: जानिए किन तीन बड़े एंटरटेनमेंट चैनलों के कम हुए दर्शक...
TAM Ratings: जानिए किन तीन बड़े एंटरटेनमेंट चैनलों के कम हुए दर्शक...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ‘टैम’ ने हिंदी जनरल ऐंटरटेनमेंट चैनलों के साल 2015 के 43वें हफ्ते (18 – 24 अक्टूबर, 2015) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस बार के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें कलर्स की रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट स्टार प्लस और जी टीवी की रेटिंग में भी देखने के मिली है। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान सब टीवी, लाइफ ओक
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ‘टैम’ ने हिंदी जनरल ऐंटरटेनमेंट चैनलों के साल 2015 के 43वें हफ्ते (18 – 24 अक्टूबर, 2015) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस बार के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें कलर्स की रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट स्टार प्लस और जी टीवी की रेटिंग में भी देखने के मिली है। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान सब टीवी, लाइफ ओके और सोनी टीवी की रेटिंग में बढ़त दर्ज की गई है। टैम के आंकड़ों (HSM without LC1 markets for CS4+) के मुताबिक, स्टार प्लस की रेटिंग 239 GRPs से घटकर 222 GRPs रह गई है। वहीं GVT (Gross Viewership in Thousands) के टर्म में चैनल की रेटिंग 387 मिलियन से घटकर 358 मिलियन हो गई है। कलर्स की रेटिंग में भारी गिरावट देखने को मिली है। चैनल की रेटिंग 250 GRPs से घटकर 210 GRPs रह गई है। वहीं GVT के टर्म में चैनल की रेटिंग 404 मिलियन GVT से घटकर 340 मिलियन GVT रह गई है। चैनल दूसरे नंबर पर है। जी टीवी के दर्शकों की संख्या में भी इस बीच गिरावट देखने को मिली है। चैनल की रेटिंग 150 GRPs से घटकर 142 GRPs रह गई है, जबकि GVT के टर्म में यह 243 मिलियन से घटकर 230 मिलियन रह गई है। वहीं इस दौरान सब टीवी ने अपनी रेटिंग में बढ़त दर्ज की है। चैनल की रेटिंग 118 GRPs से बढ़कर 130 GRPs हो गई है। वहीं GVT के टर्म में इसकी रेटिंग 191 मिलियन GVT से बढ़कर 210 मिलियन GVT हो गई है। वहीं लाइफ ओके की रेटिंग में भी बढ़त देखने को मिली है, जिसके चलते चैनल की रेटिंग 114 GRPs से बढ़कर 125 GRPs हो गई है। वहीं GVT के टर्म में इसकी रेटिंग 185 मिलियन GVT से बढ़कर 201 मिलियन GVTs हो गई है। सोनी टीवी की रेटिंग में मामूली बढ़त देखने को मिली। चैनल की रेटिंग 104 GRPs से बढ़कर 105 GRPs हो गई है। वहीं GVT की बात करें तो यह 169 मिलियन GVT से बढ़कर 170 मिलियन GVT हो गई है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स