होम / टेलिस्कोप / सितंबर के पहले हफ्ते में टॉप पर रहा ये टीवी सीरियल...
सितंबर के पहले हफ्ते में टॉप पर रहा ये टीवी सीरियल...
समाचार4मीडिया ब्यूरो TAM द्वारा जारी की गई 36वें हफ्ते (30 अगस्त – 05 सितबंर, 2015 के बीच) के रेटिंग चार्ट में ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) शीर्ष पर रहा। वहीं ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ (Chakravartin Ashoka Samrat) पिछले हफ्ते के नंबर-7 से ऊपर उठकर नंबर-4 पर आ गया। जी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bha
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो TAM द्वारा जारी की गई 36वें हफ्ते (30 अगस्त – 05 सितबंर, 2015 के बीच) के रेटिंग चार्ट में ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) शीर्ष पर रहा। वहीं ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ (Chakravartin Ashoka Samrat) पिछले हफ्ते के नंबर-7 से ऊपर उठकर नंबर-4 पर आ गया। जी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) 4.09 TVR के साथ शीर्ष पर रहा। वहीं इससे पहले इस शो की रेटिंग 3.8 TVR थी। वहीं दूसरे नंबर पर 3.75 TVR के साथ कलर्स का शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ (Meri Aashiqui Tum Se Hi) का नंबर आया। इस शो की रेटिंग इससे पहले 3.7 TVR थी। तीसरे नंबर पर भी कलर्स के अन्य शो स्वरागिनी (Swaragini) ने जगह बनाई है, हालांकि इस शो की रेटिंग में गिरावट है, जोकि 3.63 से घटकर 3.57 TVR रह गई। वहीं कलर्स का एक अन्य शो ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ (Chakravartin Ashoka Samrat) का नंबर उसके अपने ही शो के बाद आया, जिसकी रेटिंग 3.04 से बढ़कर 3.29 TVR हो गई है। स्टार प्लस पर आने वाला शो ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) की रेटिंग 3.28 TVR से घटकर 3.25 TVR रह गई है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स