होम / टेलिस्कोप / TAM Ratings: जानिए, किस एंटरटेनमेंट चैनल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा और किसको नुकसान
TAM Ratings: जानिए, किस एंटरटेनमेंट चैनल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा और किसको नुकसान
समाचार4मीडिया ब्यूरो टेलिविजन दर्शकों की संख्या की निगरानी करने वाली एजेंसी ‘टैम’ ने हिंदी जनरल ऐंटरटेनमेंट चैनलों के साल 2015 के 33वें हफ्ते (9 – 15 अगस्त, 2015) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस बार के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें जी टीवी की रेटिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। इसके साथ ही कलर्स, लाइफ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
टेलिविजन दर्शकों की संख्या की निगरानी करने वाली एजेंसी ‘टैम’ ने हिंदी जनरल ऐंटरटेनमेंट चैनलों के साल 2015 के 33वें हफ्ते (9 – 15 अगस्त, 2015) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस बार के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें जी टीवी की रेटिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। इसके साथ ही कलर्स, लाइफ ओके और सोनी ने भी अपना दिम दिखाया, तो वहीं स्टार प्लस और सब टीवी की रेटिंग में मामूली गिरावट देखने को मिली।
टैम के आंकड़ों के मुताबिक, 33वें हफ्ते स्टार प्लस की रेटिंग में मामूली गिरावट देखने को मिली है। चैनल की रेटिंग 246 GRPs से घटकर 241 GRPs रह गई है। वहीं GVT के टर्म में चैनल की रेटिंग 397 million से बढ़कर 390 million रह गई है।
कलर्सने इस दौरान अपने दर्शकों की संख्या में बढ़त दर्ज की है। चैनल की रेटिंग 207 GRPs से बढ़कर 219 GRPs हो गई है। वहीं GVT के टर्म में भी इसी तरह की बढ़त देखने को मिली है, जोकि 335 million से बढ़कर 354 million हो गई है।
जी टीवी के दर्शकों की संख्या इस बीच सबसे ज्यादा बढ़ी है। चैनल की रेटिंग 148 GRPs से बढ़कर 169 GRPs हो गई है, जबकि GVT के टर्म में यह 239 million से बढ़कर 273 million हो गई है।
सब टीवी ने इस दौरान अपनी रेटिंग में गिरावट दर्ज की है, जोकि 144 GRPs से घटकर 134 GRPs रह गई है। वहीं GVT के टर्म में यह रेटिंग 233 million GVTs से घटकर 216 million GVTs हो गई है।
लाइफ ओके की रेटिंग इस बीच मामूली बढ़ी है। चैनल की रेटिंग 121 GRPs से फिसलकर 122 GRPs हो गई है। वहीं GVT के टर्म में यह रेटिंग 196 million से बढ़कर 197 million हो गई है।
वहीं सोनी टीवी की रेटिंग में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है। चैनल की रेटिंग 105 GRPs से बढ़कर 107 GRPs हो गई है। वहीं GVT की बात करें तो चैनल यह 170 million से बढ़कर 172 million हो गई है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स