होम /
टेलिस्कोप /
जानिए, कौन होगा 'बिग बॉस सीजन-9' का प्रतिभागी!
जानिए, कौन होगा 'बिग बॉस सीजन-9' का प्रतिभागी!
कलर्स का लोकप्रिय रिएलटी शो बिग बॉस एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। दरअसल डांस रिएलिटी शो 'झलक रीलोडेड' अपने आखिरी सफर में है। झलक के खत्म होते ही कलर्स पर बिग बॉस सीजन-9 शुरु होने वाला है। बिग बॉस की खबरों के आते ही ये गॉसिप भी भी शुरु हो गई है कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन सेलिब्रिटी होंगे? रिएलटी शो बिग बॉस के 9वें सीजन के प्रतिभ
समाचार4मीडिया ब्यूरो
9 years ago
कलर्स का लोकप्रिय रिएलटी शो बिग बॉस एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। दरअसल डांस रिएलिटी शो 'झलक रीलोडेड' अपने आखिरी सफर में है। झलक के खत्म होते ही कलर्स पर बिग बॉस सीजन-9 शुरु होने वाला है। बिग बॉस की खबरों के आते ही ये गॉसिप भी भी शुरु हो गई है कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन सेलिब्रिटी होंगे? रिएलटी शो बिग बॉस के 9वें सीजन के प्रतिभागी पिछली बार से भी ज्यादा दिलचस्प हो सकते हैं। खबरों की मानें तो हर बार की तरह इस बार भी कुछ विवादित चेहरे, तो कुछ टीवी की हसीनाएं हैं, जिनके बिग बॉस सीजन-9 में आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
यहां जानिए कौन से ये चेहरे हो सकते हैं:
सना सईद
पिछली बार नच बलिए-7 में अपने ब्वॉयफ्रेंड दीपक के साथ दिखीं सना सईद भी इस साल बिग बॉस के घर में जगह बना सकती हैं। सना ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान की बेटी का किरदार किया था। शाहरुख की बेटी के रोल में उन्हें खासी शोहरत मिली थी।
श्वेता बासु
'मकड़ी' मे छोटी बच्ची का किरदार कर मशहूर हुईं अभिनेत्री श्वेता बासु पिछले साल 'सेक्स स्कैंडल' विवाद में फंसी थीं। श्वेता के बिग बॉस सीजन-9 का हिस्सा बनने की उम्मीद है।
बाबा राम रहीम
फिल्म 'MSG- मैसेंजर ऑफ गॉड' से डेब्यू करने वाले गुरमीत राम रहीम जी भी बिग बॉस के नए सदस्य बन सकते हैं। खबरों के मुताबिक राम रहीम को शो को लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम बिग बॉस में आने के लिए राजी हो जाते हैं तो ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
आशा नेगी
सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में पूर्वी का किरदार और अभी इंडियल आइडल जूनियर को होस्ट कर रहीं अभिनेत्री आशा नेगी भी बिग बॉस-9 में जगह बना सकती हैं। हालांकि अभी रश्मि खुद इस बात से इनकार कर रही हैं। लेकिन रश्मि के फैंस तो उन्हें बिग बॉस के घर में जरूर देखना चाहेंगे।
रश्मि देसाई
टेलिविजन की मशहूर अदाकारा रश्मि को घर-घर में पहचान मिल चुकी है। अब माना जा रहा है कि वह बिग बॉस के घर में धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं। नच बलिए-7 में दिखीं अभिनेत्री रश्मि देसाई हाल ही में अपने पति और अभिनेता नंदीश संधू के साथ अपनी शादी में आ रही दिक्कतों के लिए भी सुर्खियों में थीं। लेकिन अब इन दोनों के बीच सब कुछ 'ऑल इज वेल' है। रश्मि कई रिऐलिटी शोज में शिरकत कर चुकी हैं।
राधे मां
खबर तो स्वघोषित और विवादित धर्मगुरु राधे मां के भी बिग बॉस के घर में जाने की है। लेकिन लगता है कि अपनी कानूनी दिक्कतों और सुनवाई के चलते राधे मां बिग बॉस के घर में नहीं जा पाएंगी। लेकिन अगर हाथ में त्रिशूल थामे और लाल रंग में सजी हुई राधे मां बिग बॉस में जाती हैं तो बिग बॉस का रोमांच सायद दोगुना हो जाएगा।
राहुल यादव
हाउसिंग डॉट कॉम के राहुल यादव पिछले दिनों खासा विवाद में रहे। उन्होंने कम वक्त में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है और अब माना जा रहा है कि राहुल ने बिग बॉस के इस सीजन के लिए भी हामी भर दी है। देखिए, बिग बॉस के घर में कितना विवाद खड़ा कर पाते हैं राहुल!
टैग्स