होम / टेलिस्कोप / स्टार प्लस का ये चर्चित शो जल्द होगा बंद...
स्टार प्लस का ये चर्चित शो जल्द होगा बंद...
<strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। </strong> स्टार प्लस के चर्चित धारावाहिक 'तू मेरा हीरो' के दर्शकों के लिए बुरी खबर है। खबर है कि यह शो 19 नवंबर से बंद हो रहा है। दरअसल इसके पीछे की वजह शो की खराब रेटिंग और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को अपनी ओर न खींच पाना बताई जा रही है। शो ‘तू मेरा हीरो’ 22 दिसम्बर 2012 को टीवी पर शुरू हुआ था। यह शो एक
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। स्टार प्लस के चर्चित धारावाहिक 'तू मेरा हीरो' के दर्शकों के लिए बुरी खबर है। खबर है कि यह शो 19 नवंबर से बंद हो रहा है। दरअसल इसके पीछे की वजह शो की खराब रेटिंग और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को अपनी ओर न खींच पाना बताई जा रही है। शो ‘तू मेरा हीरो’ 22 दिसम्बर 2012 को टीवी पर शुरू हुआ था। यह शो एक आलसी लड़के टीटू (प्रियांशु जोरा) और एक खूबसूरत लड़की पंछी (सोनिया बलानी) के आस-पास घूमता रहता है। शो मथुरा नगरी में फिल्माया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में शो के सेट पर आग लग गई थी, हादसे में फिलहाल किसी को चोट नहीं आई थी, वहीं इससे पहले लीड एक्टर्स सोनिया बलानी और प्रियांशु जोरा का भी एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे।
टैग्स