होम / टेलिस्कोप / नीली छतरी वाले मे देखिये रक्षा-बंधन पर खास एपिसोड
नीली छतरी वाले मे देखिये रक्षा-बंधन पर खास एपिसोड
समाचार4मीडिया ब्यूरो जी टीवी पर आने वाले धारावाहिक “नीली छतरी वाले” में रक्षा-बंधन पर एक खास एपिसोड दिखाया जाएगा। जैसे कि इस शो की प्रथा है हर बार कुछ सोशल मेसेज देना, तो इस बार परिवारिक संबंधो के महत्तव को दर्शाया जाएगा जिसमें भगवानदास की बहन की एंट्री होती है। उनकी बहन का किरदार अभिनेत्री प्राची ठक्कर निभा रही है जो इस धारावाहिक के साथ छोटे पर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो जी टीवी पर आने वाले धारावाहिक “नीली छतरी वाले” में रक्षा-बंधन पर एक खास एपिसोड दिखाया जाएगा। जैसे कि इस शो की प्रथा है हर बार कुछ सोशल मेसेज देना, तो इस बार परिवारिक संबंधो के महत्तव को दर्शाया जाएगा जिसमें भगवानदास की बहन की एंट्री होती है। उनकी बहन का किरदार अभिनेत्री प्राची ठक्कर निभा रही है जो इस धारावाहिक के साथ छोटे परदे पर वापसी कर रही है। भगवानदास की बहन का नाम रानी होता है जो राखी के त्योहार पर अपने पति बुद्धेशवर के साथ अपने भाई को राखी बांधने आती है सब लोग उसके आने से खुश होते है क्योकि वह काफी दिनो के बाद आती है तो दूसरी ओर बॉबी को लगता है कि रानी ने सब पर कब्जा कर लिया है और पापाजी और भगवान दास भी रानी की बात ही मानते है, तब बॉबी घर छोड़कर जाने का फैसला करती है और अपनी मां के घर चली जाती है वही घर के इस मौहौल को देख रानी नये घर मे शिफ्ट होने का फैसला करती है । अब क्या होगा आगे क्या बॉबी रानी के जाने के बाद घर वापिस आएगी या फिर नही जानने के लिए जरूर देखिये शनिवार रात 8 बजे नीली छतरी वाले...
टैग्स