होम / टेलिस्कोप / BARC RATING : उलटफेर के साथ अब ये चैनल बना नंबर 1
BARC RATING : उलटफेर के साथ अब ये चैनल बना नंबर 1
टीवी दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘बार्क इंडिया’ (BARC India) ने 21वें हफ्ते...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
टीवी दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘बार्क इंडिया’ (BARC India) ने 21वें हफ्ते (20-26 मई) की हिंदी एंटरटेनमेंट चैनलों की रेटिंग के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक, दोनों (शहरी और ग्रामीण) क्षेत्रों में ‘जी टीवी’ (Zee TV) ने‘स्टार प्लस’ (Star Plus) को पीछे छोड़ दिया और 679 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ रेटिंग चार्ट में शीर्ष पर पहुंच गया,जबकि 676 मिलियन इम्प्रेशंस की रेटिंग के साथ ‘स्टार प्लस’ दूसरे नंबर पर रहा।
इसके बाद 627 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ‘सोनी पल’ का नंबर आया।
यदि शहरी क्षेत्र की बात करें तो ‘स्टार प्लस’ 453 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ नंबर वन पर बना रहा। इसी तरह
ग्रामीण क्षेत्र में 477 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ‘सोनी पल’ की बादशाहत इस हफ्ते भी बनी रही।
शहरी क्षेत्र (Urban Market)
21वें हफ्ते में 453 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ‘स्टार प्लस’ नंबर वन की कुर्सी पर काबिज रहा, जबकि 20वें हफ्ते में भी 427 मिलियन इम्प्रेशंस रेटिंग के साथ यह नंबर वन था। वहीं पिछले हफ्ते 291 मिलियन इम्प्रेशंस हासिल करने वाला ‘जी टीवी’ 21वें हफ्ते में 404 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ दूसरे नंबर पर आ गया। वहीं, पिछले हफ्ते 317 मिलियन इम्प्रेशंस हासिल करने वाला ‘कलर्स’ इस हफ्ते नीचे खिसककर तीसरे नंबर पर आ गया और इसे 321 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं।
‘सोनी सब’ की बात करें तो 284 मिलियन इम्प्रेशंस रेटिंग के साथ यह इस
हफ्ते भी अपनी चौथे नंबर की पोजीशन पर बना रहा। पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 266
मिलियन इम्प्रेशंस थी। इनके अलावा पिछले हफ्ते 246 मिलियन इम्प्रेशंस रेटिंग हासिल
करने वाले ‘सोनी
ऐंटरटेनमेंट’ चैनल को इस
हफ्ते 252 मिलियन इम्प्रेशंस मिले और यह पांचवे नंबर पर बरकरार रहा।
ग्रामीण क्षेत्र (Rural Market)
पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी 477 मिलियन इम्प्रेशंस रेटिंग के साथ ‘सोनी पल’ ग्रामीण क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रहा है। वहीं पिछले हफ्ते 349 मिलियन इम्प्रेशंस हासिल करने वाला ‘रिश्ते’ इस हफ्ते 387 मिलियन इम्प्रेशंस रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा। ‘जी अनमोल’ को इस हफ्ते 368 मिलियन इम्प्रेशंस रेटिंग मिली और यह खिसककर तीसरे स्थान पर आ गया। पिछले हफ्ते 382 मिलियन इम्प्रेशंस रेटिंग के साथ यह दूसरे नंबर पर था।
21वें हफ्ते
में ‘जी टीवी’ की रेटिंग में कुछ सुधार देखने को मिला और यह
पिछले हफ्ते पांचवे स्थान के मुकाबले इस हफ्ते 275 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ चौथे
स्थान पर आ गया। वहीं ‘स्टार उत्सव’ को पांचवे स्थान पर संतोष करना पड़़ा और उसे
इस हफ्ते 273 मिलियन इम्प्रेशंस रेटिंग मिली है।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम
अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स