होम / टीवी / '5 की पंचायत' ने पूरा किया एक साल, रीमा पाराशर ने कही 'मन की बात'
'5 की पंचायत' ने पूरा किया एक साल, रीमा पाराशर ने कही 'मन की बात'
प्राइवेट चैनल्स की होड़ के बीच साल भर में आपके प्यार और साथ ने शो को इतनी जल्दी उस मुकाम पर पहुंचा दिया जिसकी अपेक्षा नहीं की थी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
हिंदी न्यूज़ चैनल 'डीडी न्यूज' के डिबेट शो '5 की पंचायत' ने एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस अवसर पर 'डीडी न्यूज' की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें पिछले एक साल की यादों को सहेजा गया है।
इस वीडियो में शो की एंकर 'रीमा पाराशर' कहती है कि उनकी पूरी कोशिश रहती है कि वह हर पार्टी के पक्ष को अपने शो में रखें। शो की एंकर 'रीमा पाराशर' ने भी इस मौके पर एक ट्वीट किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आज ही के दिन एक साल पहले आपके पसंदीदा शो की शुरुआत की थी। प्राइवेट चैनल्स की होड़ के बीच साल भर में आपके प्यार और साथ ने शो को इतनी जल्दी उस मुकाम पर पहुंचा दिया, जिसकी अपेक्षा नहीं की थी। साथ और सफर यूं ही जारी रहे। दिल से आभार।
'डीडी न्यूज' के डिबेट शो '5 की पंचायत' के एक साल पूरे होने पर 'समाचार4मीडिया' ने 'रीमा पाराशर' से बात की। उन्होंने कहा कि इस शो की सफलता के पीछे उनकी पूरी टीम का हाथ है। उनकी कोशिश रहती है कि दर्शकों के लिए पूरी रिसर्च के साथ शो को प्रस्तुत किया जाए।
उन्होंने अपने दर्शकों को धन्यवाद कहा और बताया कि जल्द ही यह शो एक नए कलेवर के साथ दर्शकों को दिखाई देगा। आपको बता दें कि प्राइवेट चैनल्स की होड़ के बीच इस डिबेट शो ने दर्शकों के बीच एक अलग जगह बनाई है।
'समाचार4मीडिया' की ओर से 'डीडी न्यूज' और 'रीमा पाराशर' को अनेक बधाई।
आज पांच की पंचायत ने पूरे किए एक वर्ष, आइए एक नजर डालते हैं कुछ यादगार पलों पर...
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) June 7, 2023
अभी जुड़ें: https://t.co/0qwkBzThoH#5kiPanchayat | @RheemaParashar | @AprajitaSarangi | @AcharyaPramodk | @MediaHarshVT pic.twitter.com/4cj6iDInfh
टैग्स सोशल मीडिया मीडिया ट्विटर डीडी न्यूज एंकर रीमा पाराशर 5 की पंचायत