होम / टीवी / आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर डिजिटल अवेयरनेस को प्रमोट करेगी ABP माझा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर डिजिटल अवेयरनेस को प्रमोट करेगी ABP माझा
महाराष्ट्र प्रमुख मराठी न्यूज चैनल में शामिल ‘ABP माझा’ ने हाल ही में 'माझा महाराष्ट्र, डिजिटल महाराष्ट्र- 2023' कॉन्क्लेव की मेजबानी की।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
महाराष्ट्र प्रमुख मराठी न्यूज चैनल में शामिल ‘ABP माझा’ ने हाल ही में 'माझा महाराष्ट्र, डिजिटल महाराष्ट्र- 2023' कॉन्क्लेव की मेजबानी की। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को ध्यान में रखते हुए इस कॉन्क्लेव का आयोजन उभरती टेक्नोलॉजी और जनता के बीच के गैप को भरने के तहत किया गया।
बता दें कि अब टीवी चैनल पर यह कार्यक्रम शुक्रवार, 31 मार्च से सोमवार, 3 अप्रैल, 2023 को शाम 4.30 बजे प्रसारित किया जाएगा। वहीं रविवार, 2 अप्रैल को रात 9.30 बजे इसका स्पेशल सेशन प्रसारित किया जाएगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक तेजी से उभरती हुई टेक्नोलॉजी है। जैसा कि हम जानते हैं कि इसमें जिंदगी को बदल देने की क्षमता है। एबीपी माझा द्वारा आयोजित ‘माझा महाराष्ट्र डिजिटल महाराष्ट्र- 2023’ में, विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उभरते दायरे और विभिन्न क्षेत्रों में इसके बढ़ते प्रभाव के साथ-साथ नई चुनौतियों के बारे में बात की।
उद्घाटन सत्र में महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत और जेनकोवल स्ट्रैटेजिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन दीपक घैसास भी उपस्थित थे, साथ ही विभिन्न क्षेत्र के दिग्गज भी मौजूद रहे। ‘एबीपी माझा’ की डिप्टी एग्जिक्यूटिव एडिटर सरिता कौशिक ने कॉन्क्लेव के उद्देश्य को रेखांकित किया, जिसमें उन्होंने भविष्य के लिए तैयार रहने की जरूरतों पर प्रकाश डाला।
टैग्स एबीपी माझा