होम / टीवी / ABP न्यूज ने UAE में किया इस क्रिकेट कॉन्क्लेव का आयोजन, 22-23 को होगा प्रसारित

ABP न्यूज ने UAE में किया इस क्रिकेट कॉन्क्लेव का आयोजन, 22-23 को होगा प्रसारित

प्रतिष्ठित हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ ने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप की अगुवाई में एक स्टार-स्टडेड क्रिकेट कॉन्क्लेव ‘विश्व विजेता दुबई कॉन्क्लेव 2021’ का आयोजन किया

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

प्रतिष्ठित हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ ने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप की अगुवाई में एक स्टार-स्टडेड क्रिकेट कॉन्क्लेव ‘विश्व विजेता दुबई कॉन्क्लेव 2021’ (Vishwa Vijeta Dubai Conclave 2021) का आयोजन किया। यह मेगा ऑन-ग्राउंड कॉन्क्लेव 17 अक्टूबर को दुबई में बुर्ज खलीफा की विशाल पृष्ठभूमि के बीच बुर्ज प्लाजा में आयोजित किया गया।

एबीपी न्यूज के इस पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन ने 24 अक्टूबर को होने वाले टी20 विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुठभेड़ को गति प्रदान की।

पैनल डिस्कशन में भारत और पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शामिल हुए, जिन्होंने इस प्रतियोगिता की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का विश्लेषण करते हुए अपने खेल के अनुभव साझा किए।

भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिनेश कार्तिक (सदस्य 2007 टी 20 विश्व कप विजेता टीम) और अतुल वासन ने किया।

वहीं, पाकिस्तानी पक्ष का प्रतिनिधित्व आकिब जावेद, मोहम्मद आमिर, यूनिस खान (पाकिस्तान के 2009 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान) और महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने किया।

कार्यक्रम के दौरान ‘विश्व विजेता दुबई कॉन्क्लेव 2021’ में भाग लेने वाले क्रिकेटरों के बीच पिछले मुकाबलों के दिलचस्प किस्से सुनने को मिले, जिससे दर्शकों को अतीत के उन शानदार पलों को फिर से जीने का मौका दिया।

दोनों ही पैनलों के बीच प्रतिस्पर्धी बातचीत होती रही, लेकिन बीच-बीच में मस्ती भरी दोस्ताना मजाक भी चलती रही। वहीं, इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप टूर्नामेंट में भारत के शानदार अपराजेय रिकॉर्ड का भी जिक्र हुआ, जिसमें भारत 5-0 से आगे है।

एक्सपर्ट्स ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट से संबंधित वार्तालाप न होने का भी जिक्र छेड़ा और उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों की बहाली जल्द से जल्द होगी।

जिक्र विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले का भी हुआ और यह चर्चा की गयी कि भारतीय क्रिकेट टीम पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा, पैनल में शामिल सभी सदस्यों ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की मेंटर की भूमिका निभाने के लिए एमएस धोनी की प्रशंसा की।  

इस तरह का कॉन्क्लेव, एबीपी न्यूज की पहली पहल थी, ताकि खेलों को बढ़ावा दिया जा सके और इस ओर बढ़ते फोकस पर प्रकाश डाला जा सके।

एबीपी नेटवर्क ने अपने खेल कवरेज का विस्तार किया है और इसमें महत्वपूर्ण निवेश किया है, जैसा कि पीजीटीआई गोल्फ टूर्नामेंट (PGTI golf tournament) की हालिया लाइव स्ट्रीमिंग और एबीपी नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रतिष्ठित जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट (JP Atrey cricket tournament) की कवरेज के  दौरान देखने को मिला है।

एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे ने ‘विश्व विजेता दुबई कॉन्क्लेव 2021′ और एबीपी न्यूज’ के खेल आयोजनों पर बढ़ते फोकस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘एबीपी न्यूज में हम खेल गतिविधियों और आयोजनों में अपने दर्शकों की रुचि को महत्व देते हैं। पिछले कुछ वर्षों से हम क्रिकेट तक ही सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि अन्य खेलों में भी हम अपनी पेशकश को आगे बढ़ाने की दिशा में तेजी से प्रयास कर रहे हैं और यह सब हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक के हमारी विशेष कवरेज, गोल्फ इवेंट्स की हमारी कवरेज और प्रो-कबड्डी लीग के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी से स्पष्ट है। इस मिशन को जारी रखते हुए, हम अपने दर्शकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रोग्रामिंग की पेशकश करते रहेंगे और यही हमारा लक्ष्य रहेगा।’  

बता दें कि एबीपी न्यूज का ‘विश्व विजेता दुबई कॉन्क्लेव 2021’ एबीपी न्यूज पर 22 और 23 अक्टूबर, 2021 को विशेष रूप से प्रसारित किया जाएगा।


टैग्स ABP न्यूज क्रिकेट कॉन्क्लेव विश्व विजेता दुबई कॉन्क्लेव 2021
सम्बंधित खबरें

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर का लिया बड़ा फैसला

जानी-मानी टीवी पत्रकार व एंकर चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर में बड़ा फैसला लिया है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, चित्रा त्रिपाठी ने 'आजतक' से इस्तीफा दे दिया है।

3 days ago

OTT पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण से DPOs चिंतित, MIB से करेंगे हस्तक्षेप की मांग

डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स जल्द ही सूचना-प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं, ताकि OTT प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा सके।

4 days ago

वरिष्ठ TV पत्रकार शिवम गुप्ता की ‘एबीपी न्यूज’ में वापसी, निभाएंगे यह भूमिका

इस नई जिम्मेदारी को संभालने से पहले शिवम गुप्ता ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में कार्यरत थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।

5 days ago

केरल हाई कोर्ट ने ब्रॉडकास्टर्स की इस याचिका को किया खारिज, TRAI के नियमों को माना सही

केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियमों को चुनौती देने वाली ब्रॉडकास्टर्स की याचिका को खारिज कर दिया।

5 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

1 day ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago