होम / टीवी / ABP न्यूज पर सीनियर एंकर सुमित अवस्थी ला रहे हैं नया शो, ऐसा होगा फॉर्मेट

ABP न्यूज पर सीनियर एंकर सुमित अवस्थी ला रहे हैं नया शो, ऐसा होगा फॉर्मेट

हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ अपने कंटेंट पोर्टफोलियो को और अधिक सशक्त बनाने जा रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ अपने कंटेंट पोर्टफोलियो को और अधिक सशक्त बनाने जा रहा है। इसके तहत वह एक नया शो लेकर आ रहा है जिसका नाम है ‘इंडिया चाहता है’। इस नए फ्लैगशिप प्राइमटाइम शो को जाने-माने सीनियर न्यूज एंकर व एबीपी न्यूज के वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज व प्रॉडक्शन) सुमित अवस्थी होस्ट करेंगे।

अपने विशिष्ट एवं त्वरित फॉर्मेट तथा दर्शक-उन्मुख दृष्टिकोण के साथ यह शो गहन कवरेज के माध्यम से अनूठी कहानियों पर रोशनी डालेगा। अपने कंटेंट के माध्यम से दर्शकों को प्राथमिकता देते हुए इस शो का एक विशेष सेगमेन्ट खासतौर पर दर्शकों के लिए समर्पित किया गया है।

सुमित अवस्थी द्वारा संचालित शो ‘इंडिया चाहता है’ आज के विवेकपूर्ण दर्शक के लिए वाद-विवाद, पैकेज्ड कहानियां, मेहमानों के बीच बातचीत, डेटा उन्मुख कहानियां, जटिल मुद्दों का सरलीकरण प्रासंगिक और उल्लेखनीय कंटेंट आदि बहुत कुछ लेकर आएगा।

एबीपी न्यूज के मुताबिक, शो का सबसे महत्वपूर्ण फीचर है स्पेशल ‘व्यूअर्स चॉइस सेगमेन्ट’ जहां दर्शक शो के न्यूज फ्लो को जान सकेंगे। दर्शक उन्मुख दृष्टिकोण को सुनिश्चित करने और दर्शकों को लुभाने के लिए यह खास फीचर पेश किया गया है।  

बता दें कि शो का प्रीमियर 15 फरवरी 2021 को होगा, जोकि सोमवार से शुक्रवार शाम 8 बजे से 9 बजे प्रसारित किया जाएगा।

सुमित अवस्थी, जिनके पास राजनैतिक रिपोर्टिंग में 2 दशक से भी अधिक का अनुभव है, वे अपनी महत्वपूर्ण एवं विचारशील प्रस्तुति के साथ ‘इंडिया चाहता है’ को और भी रोचक बनाने का वादा करते हैं। देश के समाचार दर्शकों के साथ अपने जुड़ाव के मद्देनज़र सुमित अवस्थी निश्चित रूप से शो को अनूठा फ्लेूावर देंगे। उन्होंने ट्ववीट कर इसकी जानकारी भी दी।

एबीपी न्यूज के मुताबिक, शाम 7:30 बजे आने वाला उनका शो ‘भारत की बात’ भी आम जनता में बेहद लोकप्रिय बना हुआ है। इसके लॉन्च के बाद से शो को तकरीबन 40 करोड़ इम्प्रैशन्स मिले हैं (अपने नजदीकी प्रतिद्वन्द्वी की तुलना में 10 फीसदी अधिक)। (स्रोतः BARC, TG- NCCS 15+, Mkt- HSM, TB- 1930-2000 Hrs (Wkdays), Wk 24’19 – Wk 39’20, Gross AMA’s (in Cr)

इस नई पेशकश पर बात करते हुए एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पाण्डेय ने कहा, ‘हमारे दर्शक हमारी कंटेंट पेशकश का आधार हैं। आज के दौर के दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम नए युग का प्राइम-टाइम शो लेकर आए हैं, जो उन्हें बेहद रोचक, संतुलिक एवं आकर्षक तरीके से लुभाएगा। एबीपी न्यूज़ में हम हमेशा से यथासंभव नए प्रयोग करते रहें हैं और अपने दर्शकों के लिए बेजोड़ एवं अनूठे शो फॉर्मेट लाते रहे हैं। ‘इंडिया चाहता है’ हमारी ऐसी ही एक ओर पेशकश है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे और हमेशा की तरह इस शो के कंटेंट का भी लुत्फ़ उठाएंगे।’


टैग्स एबीपी न्यूज चैनल प्राइम टाइम शो इंडिया चाहता है
सम्बंधित खबरें

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

17 hours ago

चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर का लिया बड़ा फैसला

जानी-मानी टीवी पत्रकार व एंकर चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर में बड़ा फैसला लिया है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, चित्रा त्रिपाठी ने 'आजतक' से इस्तीफा दे दिया है।

1 day ago

OTT पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण से DPOs चिंतित, MIB से करेंगे हस्तक्षेप की मांग

डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स जल्द ही सूचना-प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं, ताकि OTT प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा सके।

2 days ago

वरिष्ठ TV पत्रकार शिवम गुप्ता की ‘एबीपी न्यूज’ में वापसी, निभाएंगे यह भूमिका

इस नई जिम्मेदारी को संभालने से पहले शिवम गुप्ता ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में कार्यरत थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।

3 days ago

केरल हाई कोर्ट ने ब्रॉडकास्टर्स की इस याचिका को किया खारिज, TRAI के नियमों को माना सही

केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियमों को चुनौती देने वाली ब्रॉडकास्टर्स की याचिका को खारिज कर दिया।

3 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

6 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

17 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

21 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

21 hours ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

22 hours ago