होम / टीवी / एडिटर संतोष बालकृष्णन का दिल का दौरा पड़ने से निधन
एडिटर संतोष बालकृष्णन का दिल का दौरा पड़ने से निधन
‘सूर्या टीवी’ (Surya TV) से करियर की शुरुआत करने वाले संतोष पिछले पांच साल से ‘अमृता’ न्यूज चैनल के साथ काम कर रहे थे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
मलयालम न्यूज चैनल ‘अमृता’ (Amrita) के डेप्युटी न्यूज एडिटर संतोष बालकृष्णन का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। तिरुवनन्तपुरम के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
46 वर्षीय बालकृष्णन का पार्थिव शरीर सुबह वजुथाकौड स्थित अमृता टीवी के प्रधान कार्यालय लाया गया और बाद में कोच्चि के किझाक्कम्बलम स्थित उनके पैतृक आवास पर ले जाया गया।
‘सूर्या टीवी’ (Surya TV) से करियर की शुरुआत करने वाले संतोष पिछले पांच साल से ‘अमृता’ न्यूज चैनल के साथ काम कर रहे थे। उनके परिवार में पिता बालकृष्णन नायर, माता वलसाला, पत्नी सजिता और बच्चे हरिकृष्णन और पार्वती हैं।
उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास किझाक्कम्बलम में किया गया। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और श्रम मंत्री वी शिवनकुट्टी ने संतोष के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
टैग्स सूर्या टीवी मलयालम न्यूज चैनल अमृता संतोष बालकृष्णन अमृता टीवी