होम / टीवी / कोरोना ने निगल ली अब न्यूज एंकर निकिता तोमर की जिंदगी
कोरोना ने निगल ली अब न्यूज एंकर निकिता तोमर की जिंदगी
इस वक्त देश कोरोना महामारी की दूसरी प्रचंड लहर का सामना कर रहा है। तकरीबन सभी राज्यों में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
इस वक्त देश कोरोना महामारी की दूसरी प्रचंड लहर का सामना कर रहा है। तकरीबन सभी राज्यों में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इस महामारी की चपेट में कई पत्रकारों ने भी अपनी जान खो दी है। इसी कड़ी में अब एक और महिला पत्रकार का नाम जुड़ गया है। सहारा समय न्यूज चैनल में कार्यरत एंकर निकिता तोमर का कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन हो गया। वे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रही थीं। लेकिन वह ये जंग हार गईं।
2018 के माखनलाल चतुर्वेदी के भोपाल कैंपस से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें नोएडा स्थित सहारा समय के कार्यालय में इंटर्नशिप करने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत के बलबूते न्यूज एंकर तक का अपना सफर तय किया। कई लोगों ने उनकी मृत्यु के बाद ट्विटर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
टैग्स पत्रकार एंकर कोरोना कोविड-19 निकिता तोमर