होम / टीवी / ‘भारत24’ से जुड़े सीनियर जर्नलिस्ट पवन लालचंद, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
‘भारत24’ से जुड़े सीनियर जर्नलिस्ट पवन लालचंद, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
हिंदी नेशनल न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में एक और नई एंट्री हुई है। दरअसल, देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार पवन लालचंद ने ‘भारत 24’ जॉइन कर लिया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
हिंदी नेशनल न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में एक और नई एंट्री हुई है। दरअसल, देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार पवन लालचंद ने ‘भारत 24’ जॉइन कर लिया है और उन्हें उत्तराखंड का एडिटर बनाया गया है।
पवन लालचंद इससे पहले अपना डिजिटल वेंचर ‘The News ADDA’ संचालित कर रहे थे। इसके अलावा उन्हें ‘जी न्यूज’ (यूपी/यूके), ‘न्यूज18’ (यूपी/यूके) और ‘Top Story’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम करने का लंबा अनुभव है। वह करीब दो साल तक ‘हिंदी खबर’ में सीनियर एडिटर भी रह चुके हैं।
बता दें कि ‘भारत24’ के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ जगदीश चंद्रा जब ईटीवी न्यूज नेटवर्क के ऑल इंडिया सीईओ थे, तब पवन लालचंद दिल्ली में ईटीवी में रिपोर्टर थे और उन्हें जगदीश चंद्रा द्वारा उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई थी। बाद में ‘जी मीडिया’ में भी वह जगदीश चंद्रा की टीम के सदस्य रहे।
पवन लालचंद अब एक बार फिर जगदीश चंद्रा के चैनल से जुड़े हैं। समाचार4मीडिया की ओर से पवन लालचंद को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
टैग्स नियुक्ति अप्वॉइंटमेंट जॉइनिंग जगदीश चंद्रा भारत24 पवन लालचंद