होम / टीवी / बिना वैक्सीनेशन ऑफिस आना CNN के तीन एम्प्लॉयीज को कुछ यूं पड़ गया भारी
बिना वैक्सीनेशन ऑफिस आना CNN के तीन एम्प्लॉयीज को कुछ यूं पड़ गया भारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटवर्क ने कोविड-19 से बचाव के लिए ऑफिस अथवा फील्ड में काम कर रहे एम्प्लॉयीज के लिए वैक्सीनेशन जरूरी किया हुआ है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
देश-दुनिया में कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण तमाम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हालांकि, अब इसके मामलों में कुछ कमी आई है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। ऐसे में तमाम देश अन्य उपायों के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं।
इन सबके बीच अमेरिकी टीवी चैनल ‘सीएनएन’ (CNN) ने बिना वैक्सीनेशन ऑफिस आने पर अपने तीन एम्प्लॉयीज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केबल न्यूज चैनल ने अपने ऑफिस या फील्ड में काम करने वाले सभी एम्प्लॉयीज को पूरी तरह से वैक्सीनेशन का आदेश दिया है।
इस बारे में नेटवर्क के प्रेजिडेंट जेफ जकर (Jeff Zucker) ने स्टाफ को भेजे मीमो में कहा है, ‘तीन एम्प्लॉयी बिना वैक्सीनेशन कार्यालय आ रहे थे। ऐसे में तीनों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं। नेटवर्क की इस बारे में शून्य-सहिष्णुता (zero-tolerance) की नीति है। ऑफिस आने अथवा फील्ड में काम करने के लिए आप सभी को वैक्सीनेशन की जरूरत है।’
इसके साथ ही नेटवर्क ने महामारी को देखते हुए ऑफिस में एम्प्लॉयीज की पूरी तरह वापसी की तारीख अक्टूबर के मध्य तक बढ़ा दी है। बताया जाता है कि नेटवर्क ने सात सितंबर को फिर से कार्यालय से काम शुरू करने की योजना बनाई थी, जिसे अब स्थगित कर इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।
टैग्स सीएनएन बर्खास्त कोविड-19 वैक्सीनेशन अमेरिकी चैनल जेफ जकर