होम / टीवी / जानें, नए चैनल की लॉन्चिंग को लेकर क्या बोले टाइम्स नेटवर्क के MD एमके आनंद

जानें, नए चैनल की लॉन्चिंग को लेकर क्या बोले टाइम्स नेटवर्क के MD एमके आनंद

इस साल अगस्त में, टाइम्स नेटवर्क ने हिंदी में अपना नया चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत एचडी’ लॉन्च किया था

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

इस साल अगस्त में, टाइम्स नेटवर्क ने हिंदी में अपना नया चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत एचडी’ लॉन्च किया था। एडिट-इन-चीफ नविका कुमार के नेतृत्व में इस चैनल को 'अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत' टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया था। लॉन्च के चार महीने बाद, नेटवर्क ने अब ‘टाइम्स नाउ नवभारत एसडी’ चैनल के लॉन्चिंग की तैयारी पूरी कर ली है। बता  दें कि चैनल 1 जनवरी, 2022 से लाइव होगा।

पहले एचडी (HD) और फिर एसडी (SD) चैनल को लॉन्च करने को लेकर मीडिया राउंडटेबल में टाइम्स नेटवर्क के एमडी व सीईओ एमके आनंद  ने कहा, ‘हमारे लिए यह उल्टा है, दरअसल लोग पहले एसडी चैनल लॉन्च करते हैं और फिर वे एचडी चैनल लॉन्च करते हैं। ऐसा क्यों हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने पहले एचडी लॉन्च किया और अब एसडी लॉन्च करेंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर किसी और ने नहीं किया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह करने का सही तरीका नहीं है। हमारा मानना ​​है कि जब हम कोई प्रॉडक्ट लॉन्च करते हैं, तो उसे विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ता है। हर एक चरण कार्यात्मक रूप से बहुत महत्वपूर्ण होता है। एक समूह होने के नाते हमारा फोकस ब्रैंड पार्टनर पर बहुत अधिक है। हम मास्टहेड और लोगो को बहुत अधिक महत्व देते हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि टाइम्स नेटवर्क शायद दुनियाभर के कई अन्य मीडिया ब्रैंड्स की तुलना में मार्केटिंग पर भारी है। आनंद का मानना ​​है कि एचडी को पहले शुरू करना एक शानदार मौका था, पर इसका वास्तव में किसी ने उपयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल से एचडी मौजूद है और भारत में ज्यादातर एचडी के मूल रूप से एक जैसे ही चैनल हैं, जिनका फॉर्मेट बेहतर है। एचडी वर्जन को ज्यादा क्लासी माना जाता है।

उन्होंने कहा ‘भारत में, ब्रैंड स्पेस पर कब्जा करना और फिर बड़े पैमाने पर जाना संभव है। इसलिए यह एक महत्वपूर्ण कारण था, दूसरा कारण यह कि संयोग से एकमात्र एचडी चैनल जो न्यूज स्पेस में है, वह है ‘आजतक’। इसलिए, जब हमने एचडी में हिंदी न्यूज चैनल लॉन्च किया, तो हमारे चैनल की तुलना अपने आप ही ‘आजतक’ से हो जाती है, जोकि हमें इसे सही कंटेंट, सही FPC, सही पैकेजिंग के साथ लॉन्च करना था। संक्षेप में कहूं तो, सब कुछ सही होना चाहिए। वैसे सही मायनो में हमें उम्मीद थी कि यह लगभग एक साल बाद शुरू होगा और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन चैनल अच्छी तरह से न केवल ऐडवर्टाइजर लेवल तक बल्कि दर्शकों तक अपनी पहुंच बना पाया, इसलिए हमने सोचा, अभी इतनी जल्दी क्यों न करें। वैसे इस समय चुनाव ने हमें एक शानदार अवसर और एक तरह से बड़े पैमाने पर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक विंडो भी दी है। उनका मानना ​​है कि एचडी फर्स्ट लॉन्च एक शानदार अवसर है, जिसे बहुत कम ब्रैंड्स ने ब्रॉडकास्टिंग इकोसिस्टम में देखा है।’

इस बीच, आनंद ने बताया कि एसडी चैनल पर भी वही कंटेंट प्रसारित होगा, जो एचडी चैनल पर जाता है। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मौजूदा समय पर कंटेंट वही होगा, लेकिन समय के साथ, अगर हम ‘टाइम्स नाउ’ और ‘टाइम्स नाउ एचडी’ की तरह कंटेंट में थोड़ा अलग चाहें, तो हम करेंगे।’  

आनंद ने बताया कि एचडी के विज्ञापन क्षेत्र में 55% से 60% का कब्जा पहले से ही ‘आजतक एचडी’ का है, जो हिंदी न्यूज एचडी स्पेस में एकमात्र कम्प्टीटर है। उन्होंने कहा, 'हमने अपनी कीमत ‘आजतक एचडी’ के समान ही रखी है। यह ऐड सेल्स टीम के लिए एक बहुत ही मजबूत लेकिन सीमित विशेषता रही है, लेकिन फिर भी, हम 55%-60% विज्ञापन प्राप्त करने में सक्षम रहे हैं। हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल में हमने अपने लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उनमें हम काफी ऊपर हैं और एक जॉनर के तौर पर बिजनेस वैसे भी महामारी के बाद तेजी से बढ़ रहा है।’

चैनल के लॉन्च पर बोलते हुए, आनंद ने कहा कि टीआरपी की कमी सभी जॉनर के ऐडवर्टाइजर्स को फिलहाल तो नहीं खली है। वर्तमान में भी ऐडवर्टाइजर्स ने ब्रैंड्स पर अपना विश्वास बनाए रखा है, फिर चाहे वह ‘एबीपी’ हो, ‘आजतक’ या फिर ‘टाइम्स नाउ’ हो। उन्होंने कहा कि पुराने प्लेयर्स तो सुरक्षित हैं, जबकि इस दौरान लॉन्च किए गए नए चैनलों के लिए यह मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यूपी चुनाव के कारण ही हम अभी इसे लॉन्च कर रहे हैं। यूपी, पंजाब और उत्तराखंड महत्वपूर्ण बाजार हैं और राजनीतिक विज्ञापन चरम पर है।’


टैग्स मीडिया चैनल टाइम्स नाउ विनीत जैन
सम्बंधित खबरें

दीपावली पर खास प्रोग्रामिंग के साथ खुशियां बांटेगा 'गुड न्यूज टुडे' 

'गुड न्यूज टुडे' (GNT) चैनल इस दीपावली पर अपने दर्शकों के लिए सकारात्मक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति लेकर आ रहा है।

21 hours ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

1 day ago

ET NOW और ET NOW स्वदेश ने दिवाली पर शुरू किए ये विशेष कार्यक्रम

भारत के प्रमुख बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW और हिंदी बिजनेस चैनल ET NOW स्वदेश ने इस दिवाली के खास मौके पर अपने दर्शकों के लिए एक विशेष कार्यक्रम की घोषणा की है।

4 days ago

लौट आया शाहरुख खान का लोकप्रिय शो ‘फौजी’, जानें कब और कहां देखें

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का डेब्यू टीवी शो ‘फौजी’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर शुरू होने जा रहा है। यह शो, जो पहली बार 1989 में प्रसारित हुआ था

5 days ago

अब ‘एबीपी नेटवर्क’ की कश्ती में सवार हुए युवा पत्रकार शिवांक मिश्रा

शिवांक मिश्रा ने कुछ दिनों पहले ही ‘जी न्यूज’ में अपनी पारी को विराम दिया था। वह करीब साढ़े चार साल से इस संस्थान में कार्यरत थे और वर्तमान में सीनियर करेसपॉन्डेंट के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

1 week ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

4 hours ago

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

1 hour ago

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

5 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

1 day ago