होम / टीवी / India TV के ग्रुप CEO विनय माहेश्वरी ने लिया ये बड़ा फैसला
India TV के ग्रुप CEO विनय माहेश्वरी ने लिया ये बड़ा फैसला
‘इंडिया टीवी’ (India TV) के ग्रुप सीईओ विनय माहेश्वरी ने संस्थान छोड़ने का फैसला कर लिया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
‘इंडिया टीवी’ (India TV) के ग्रुप सीईओ विनय माहेश्वरी ने संस्थान छोड़ने का फैसला कर लिया है।
कंपनी ने कहा, ‘इस साल मार्च में ‘इंडिया टीवी’ में शामिल हुए विनय माहेश्वरी ने अपना छह महीने का अल्पकालिक कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया है और अब उन्होंने नई पारी शुरू करने के लिए यह फैसला लिया है।'
माहेश्वरी के संस्थान को अलविदा कहने पर ‘इंडिया टीवी’ की मैनेजिंग एडिटर रितु धवन ने कहा, ‘इंडिया टीवी विनय को कंपनी के प्रति उनके जुनून और उनकी लगन के लिए आभार व्यक्त करता है। हम इतने कम समय में उनके अपार योगदान की सराहना करते हैं। हम उनके भविष्य के सभी के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’
वहीं, माहेश्वरी ने कहा, ‘अपने छोटे से कार्यकाल में ‘इंडिया टीवी’ ग्रुप के साथ काम करने का अनुभव बेहद ही उम्दा रहा। रजतजी और रितुजी के साथ काम करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव है। यहां मैनें हर पल खुशी महसूस की। मैं ‘इंडिया टीवी’ की सफलता की कामना करता हूं।"
टैग्स इंडिया टीवी ग्रुप सीईओ विनय माहेश्वरी