होम / टीवी / बजट की कवरेज को लेकर न्यूज चैनल्स का क्या है ‘मेगा प्लान’, जानें यहां

बजट की कवरेज को लेकर न्यूज चैनल्स का क्या है ‘मेगा प्लान’, जानें यहां

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश करने की तैयारियों में जुटी हुई हैं

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश करने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। तमाम मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रही देश की अर्थव्यवस्था को इस बजट से बहुत उम्मीदें हैं, वहीं न्यूज चैनल्स ने भी ज्यादा से ज्यादा व्युअरशिप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

हालांकि, बजट मुख्यत: बिजनेस न्यूज चैनल्स के लिए बड़ा मामला है, लेकिन जनरल न्यूज चैनल्स भी एक फरवरी को पेश होने वाले बजट की कवरेज को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

पिछले साल के बजट वाले दिन की बात करें तो ‘BARC TG 22+ AB Male Market’ के आकंड़ों के अनुसार, व्युअरशिप के मामले में ‘सीएनबीसी-टीवी18’ (CNBC-TV18) और ‘सीएनबीसी आवाज’ (CNBC Awaaz) का मार्केट शेयर क्रमश: 59.6 और 68.1 प्रतिशत था, वहीं ‘ईटी नाउ’ (ET NOW) का मार्केट शेयर देशभर में (in cities with population of over 1 million, 22+ AB, 24 hours) 55 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

व्युअरशिप में सबसे आगे बने रहने के लिए न्यूज चैनल्स ने न सिर्फ बजट के दिन की व्यापक रिपोर्टिंग, बल्कि बजट सप्ताह को लेकर खास प्रोग्रामिंग के लिए कमर कस ली है। बजट 2020 से लोगों को क्या उम्मीदें हैं, इसे लेकर ‘सीएनबीसी-टीवी18’ ने प्री-बजट स्पेशल सीरीज शुरू भी कर दी है। बजट वाले दिन लाइव प्रसारण से लेकर चैनल्स बजट से जुड़े प्रमुख बिंदुओं के बारे में इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों की राय को भी प्रसारित करेंगे। न्यूज चैनल्स का कहना है कि उन्होंने इस दिन को ‘भुनाने’ के लिए अपने एजेंडे में और भी काफी कुछ शामिल किया है।

देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य कैसा होगा, मार्केट का रुख कैसा होगा और देश को बजट से क्या उम्मीदें हैं, इसे लेकर भी चैनल प्रमुख उद्योगपतियों की राय से अवगत कराएगा। इसके अलावा भी कई अन्य शो के माध्यम से बजट से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी से दर्शकों को रूबरू कराया जाएगा।

‘नेटवर्क18’ के सीईओ (अंग्रेजी और बिजनेस न्यूज क्लस्टर) बसंत धवन का कहना है, ‘बजट से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। ऐसी कई आर्थिक चुनौतियां हैं, जिनके बारे में बजट से उम्मीदें हैं। ऐसे में प्रमुख मुद्दों पर खास फोकस करते हुए ग्रुप ने ऐसी स्पेशल प्रोग्रामिंग तैयार की है, जिससे व्युअर्स को बजट के बारे में समग्र जानकारी मिल सकेगी, जिसमें विश्लेषण से लेकर यह भी शामिल होगा कि विभिन्न सेक्टर्स पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। बजट की प्रोग्रामिंग की कमान चैनल के एग्जिक्यूटिव एडिटर भूपेंद्र चौबे, एग्जिक्यूटिव एडिटर (आउटपुट) और एग्जिक्यूटिव एडिटर आनंद नरसिम्हन जैसे दिग्गजों के हाथों में होगी। इसके अलावा Moneycontrol.com के इकनॉमी एडिटर और दिल्ली ब्यूरो चीफ गौरव चौधरी, इन्वेस्टमेंट बैंकर साकेत मिश्रा, बिजनेस टेलिविजन इंडिया के पूर्व एग्जिक्यूटिव एडिटर सिद्धार्थ जराबी और अर्थशास्त्री व नीति आयोग के पूर्व हेड (अर्थशास्त्र, फाइनेंस और कॉमर्स) धीरज नैयर भी उनका साथ देंगे।’

वहीं, ‘ईटी नाउ’ (ET NOW) ने भी बजट की स्पेशल रिपोर्ट्स के तहत 23 जनवरी से कार्यक्रम दिखाना शुरू कर दिया है, जो बजट के दिन यानी एक फरवरी तक चलेंगे। इस समय चैनल की ओर से ‘Get Set Grow with Millennials’, ‘The Money Show (TMS) Budget Hotline’, ‘Bahi Khata 2’ और ‘ Your Budget’ जैसे शो चलाए जा रहे हैं।

अब यदि हिंदी न्यूज चैनल्स की बात करें तो ‘आजतक’ बजट को लेकर स्पेशल शो की सीरीज ‘थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे’ (Thori Si Toh Lift Karade) चला रहा है, जिसमें देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति और इससे किस तरह निपटा जा सकता है, इस बारे में बताया जा रहा है। 31 जनवरी को प्री-बजट कर्टेन रेजर शो के बाद बजट डे कवरेज की जाएगी। इसमें ‘बजट बाजार’, ‘सस्ता महंगा’, ‘गुड न्यूज’ और ‘बजट राउंडटेबल’ जैसे खास शो शामिल हैं।      

‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के हिंदी व अंग्रेजी न्यूज चैनल- ‘आजतक’ और ‘इंडिया टुडे टीवी’ की पिछले साल बजट वाले दिन रिकॉर्ड व्युअरशिप रही थी। बार्क डाटा के अनुसार बड़े शहरों में पांच जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ‘आजतक’ के कुल इंप्रेशंस की संख्या 3698000 रही थी।   

वहीं, ‘जी बिजनेस’ (Zee Business) के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी एक फरवरी को बजट वाले दिन व्युअर्स के लिए 40 मार्केट गेस्ट्स, 20 बड़े कॉरपोरेटेस, 15 मिनिस्टर्स और ब्यरोक्रेट्स के साथ बजट का विश्लेषण करेंगे। वे टैक्सेसन, पर्सनल फाइनेंस, रियल एस्टेट आदि की स्पेशल कवरेज पर फोकस करेंगे। इसके अलावा ‘जी बिजनेस’ एक खास पहल भी शुरू करने जा रहा है। इसके तहत एक फरवरी को सुबह आठ बजे से व्युअर्स को हर घंटे बजट बोनांजा में बंपर प्राइज जीतने का मौका भी मिलेगा। ऐसे में यह देखना काफी रोचक होगा कि बजट वाले दिन न्यूज चैनल्स किस तरह व्युअरशिप हासिल करेंगे।

आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)


टैग्स आजतक भूपेंद्र चौबे ईटी नाउ आनंद नरसिम्हन सीएनबीसी-टीवी18 बजट 2020
सम्बंधित खबरें

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

20 hours ago

चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर का लिया बड़ा फैसला

जानी-मानी टीवी पत्रकार व एंकर चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर में बड़ा फैसला लिया है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, चित्रा त्रिपाठी ने 'आजतक' से इस्तीफा दे दिया है।

1 day ago

OTT पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण से DPOs चिंतित, MIB से करेंगे हस्तक्षेप की मांग

डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स जल्द ही सूचना-प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं, ताकि OTT प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा सके।

2 days ago

वरिष्ठ TV पत्रकार शिवम गुप्ता की ‘एबीपी न्यूज’ में वापसी, निभाएंगे यह भूमिका

इस नई जिम्मेदारी को संभालने से पहले शिवम गुप्ता ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में कार्यरत थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।

3 days ago

केरल हाई कोर्ट ने ब्रॉडकास्टर्स की इस याचिका को किया खारिज, TRAI के नियमों को माना सही

केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियमों को चुनौती देने वाली ब्रॉडकास्टर्स की याचिका को खारिज कर दिया।

3 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

8 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

20 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

23 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago