होम / टीवी / इंडिया टुडे की पत्रकार ने LIVE एंकरिंग के दौरान काटे अपने बाल, जानें पूरा मामला
इंडिया टुडे की पत्रकार ने LIVE एंकरिंग के दौरान काटे अपने बाल, जानें पूरा मामला
भारत की एक टीवी महिला पत्रकार ने चैनल पर लाइव एंकरिंग के दौरान अपने बाल काट दिए।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
ईरान में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं। महिलाएं अपनी आजादी के लिए सड़कों पर हैं और अपने लंबे बालों को अपने हाथों से काट रही हैं और हिजाब को आग के हवाले कर रही हैं। अब पूरी दुनिया से ईरानी महिलाओं को समर्थन हासिल हो रहा है। इस तरह का विरोध प्रदर्शन अब भारत में देखने को मिलने लगा है। हिजाब के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में भारत की एक टीवी महिला पत्रकार ने चैनल पर लाइव एंकरिंग के दौरान अपने बाल काट दिए। दरअसल यह मामला ‘इंडिया टुडे' न्यूज चैनल से जुड़ा है।
‘इंडिया टुडे’ की पत्रकार गीता मोहन ने ईरानी महिलाओं के साथ एकजुटता दिखाते हुए लाइव एंकरिंग के दौरान अपने बाल काट दिए। इतना ही नहीं उन्होंने ईरान में हो रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन को अपना समर्थन भी दिया।
बता दें कि ईरान की मॉरल पुलिस के हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद देश में हिजाब के विरोध में भारी प्रदर्शन शुरू हो गया। उग्र महिलाओं को ईरान की सड़कों पर बाल काटते और हिजाब जलाते हुए भी देखा गया। ईरान की सड़कों पर एकजुट हुईं महिलाएं अपने मूल अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही हैं।
हाल ही में स्वीडन की सांसद अबीर अल-सहलानी ने भरी संसद में अपने बालों को अपने हाथ से काटकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। वह हिजाब के खिलाफ ईरानी महिलाओं के समर्थन में उतर आई हैं। वहीं, भारत में अब इस तरह का प्रदर्शन देखने को मिलने लगा है। हाल ही में मुंबई में ईरानी मूल की अभिनेत्री मंदाना करीमी ने मुंबई में अकेले खड़े होकर प्रदर्शन किया था। अभिनेत्री ने काले कपड़े पहनकर ईरान में जारी प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए मुंबई की सड़कों पर हाथों में तख्ती लेकर खड़ी दिखाई दी थीं। थोड़ी ही देर में कई अन्य लोग भी उनके प्रदर्शन में शामिल हो गए थे।
टैग्स इंडिया टुडे चैनल एंकर ईरान बाल