होम / टीवी / अब इस न्यूज चैनल की कश्ती पर सवार हुए युवा पत्रकार आशीष सिंह
अब इस न्यूज चैनल की कश्ती पर सवार हुए युवा पत्रकार आशीष सिंह
आशीष ने नोएडा के ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय’ से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
युवा पत्रकार आशीष सिंह ने नोएडा स्थिति ‘हिन्दी खबर’ (Hindi Khabar) न्यूज चैनल के साथ पत्रकारिता में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने चैनल की डिजिटल टीम में बतौर सब-एडिटर जॉइन किया है।
बता दें कि आशीष सिंह इससे पहले ‘आजतक’ (AajTak) में फ्रीलॉन्स और ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (Times Of India) में ट्रेनी इंटर्नशिप के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा जनसंपर्क के क्षेत्र में पांच राज्य, दो लोकसभा और 20 विधानसभा क्षेत्रों में काम कर चुके हैं।
मूलरूप से आशीष सिंह बिहार में मोतिहारी जिले से हैं। पत्रकारिता व जनसंपर्क के क्षेत्र में काम करने का उन्हें करीब दो साल का अनुभव है।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो आशीष ने नोएडा के ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय’ से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से आशीष सिंह को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
टैग्स हिन्दी खबर नई पारी नियुक्ति आशीष सिंह जॉइनिंग