होम / टीवी / युवा पत्रकार अक्षय शर्मा ने Zee Hindustan को बोला बाय
युवा पत्रकार अक्षय शर्मा ने Zee Hindustan को बोला बाय
मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले अक्षय शर्मा को राष्ट्रपति स्काउट पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
युवा पत्रकार अक्षय शर्मा ने ‘जी हिंदुस्तान‘ (Zee Hindustan) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह यहां इनपुट टीम में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे। ‘जी हिंदुस्तान‘ में अपने करीब नौ महीने के कार्यकाल में एक से बढ़कर एक स्टोरी अपने चैनल के नाम कीं। अक्षय शर्मा की नई पारी के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है।
अक्षय शर्मा मूलतः पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। करीब छह वर्षों से नोएडा में रह रहे अक्षय शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर स्नातक तक शिक्षा मुजफ्फरनगर में ही हुई, जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का रुख किया और यहां से परास्नातक की डिग्री प्राप्त कर मीडिया के क्षेत्र में कार्य शुरू किया।
अक्षय शर्मा ने ‘सहारा समय‘ न्यूज चैनल के इनपुट विभाग में कार्य शुरू किया, जहां उन्होंने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी की टीम के साथ ‘सूर्या समाचार‘ जॉइन किया, जहां उन्हे गेस्ट को-ऑर्डिनेशन का जिम्मा मिला। लेकिन इस चैनल से अचानक पुण्य प्रसून बाजपेयी की रवानगी के साथ इनको भी रवानगी हुई और फिर अक्षय शर्मा पहुंच गए महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘वॉर रूम‘ में। वहां उन्होंने हिंदी कंटेंट राइटर का जिम्मा संभाला और चुनाव होने तक यहां अपनी सेवाएं दीं।
अब अक्षय का अगला पड़ाव था गुरदीप सिंह सप्पल और अमृता राय के चैनल ‘स्वराज एक्सप्रेस‘ में। यहां भी उन्होंने गेस्ट को-ऑर्डिनेशन विभाग में अहम जिम्मेदारी निभाते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के कार्यक्रम ‘विनोद दुआ लाइव‘ की जिम्मेदारी संभाली। तकरीबन आठ माह बाद जब संस्थान बंद हो गया तो अक्षय की नई नौकरी की तलाश ‘जी हिंदुस्तान‘ चैनल पर जाकर रुकी। इसके बाद उन्होंने अब यहां से बाय बोल दिया है।
अक्षय शर्मा को राष्ट्रपति स्काउट पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उन्होंने एनसीसी में बटालियन सीनियर की जिम्मेदारी भी निभाई है। वर्ष 2017 में बांग्लादेश में आयोजित फ्रेंडशिप इवेंट में भी अक्षय ने भारत का परचम लहराया था और यहां एशिया पैसिफिक रीजन के मंच पर हिंदी में अपना संबोधन कर वाहवाही लूटी थी।
टैग्स जी हिन्दुस्तान इस्तीफा रिजाइन अक्षय शर्मा