होम / टीवी / Zee Media को बाय बोलकर अब इस न्यूज चैनल से जुड़े गौरव शर्मा
Zee Media को बाय बोलकर अब इस न्यूज चैनल से जुड़े गौरव शर्मा
मीडिया में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘सहारा समय’ (Sahara Samay) से की थी। पूर्व में वह ‘इंडिया न्यूज‘ और ‘न्यूज24‘ में भी काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
‘जी मीडिया’ (Zee Media) से पिछले दिनों इस्तीफा देने के बाद युवा पत्रकार गौरव शर्मा ने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) से अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने यहां पर बतौर सीनियर प्रड्यूसर जॉइन किया है। यहां वह इवेंट और ब्रांडेड कंटेंट (AFP) का काम देखेंगे। बता दें कि गौरव शर्मा ‘जी मीडिया’ में लगभग चार साल से काम कर रहे थे। यहां वह बतौर प्रोड्यूसर क्लस्टर-3 के ब्रैंडेड कंटेंट का जिम्मा संभालते थे।
गौरव को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब नौ साल का अनुभव है। मीडिया में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘सहारा समय’ (Sahara Samay) से की थी। पूर्व में वह ‘इंडिया न्यूज‘ और ‘न्यूज24‘ में भी काम कर चुके हैं।
गौरव शर्मा मूल रूप से मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन (BJMC) किया है। ‘जी मीडिया’ में काम करते हुए कई बार उन्हें उनके काम के लिए ‘employee of the month’ भी मिला है।
इसके साथ ही वर्ष 2014-15 में ‘इंडिया न्यूज’ में काम करने के दौरान उन्हें ‘द शाइनिंग स्टार अवॉर्ड ऑफ द ईयर’ (The Shining star Award of the year) भी मिल चुका है। समाचार4मीडिया की ओर से गौरव शर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
टैग्स जी मीडिया न्यूज नेशन नई पारी गौरव शर्मा अप्वॉइंटमेंट जॉइनिंग