होम / टीवी / एंकर पृथा शुक्ला ने INH News में अपनी पारी को दिया विराम
एंकर पृथा शुक्ला ने INH news में अपनी पारी को दिया विराम
वह यहां लगभग पांच साल से बतौर एंकर कम प्रड्यूसर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। यहां वह मुख्यरूप से ‘तड़का’ और ‘बोल्ड & ब्यूटीफुल’ शो की एंकरिंग करती थीं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
युवा पत्रकार और न्यूज एंकर पृथा शुक्ला ने छत्तीगसढ़/मध्य प्रदेश के प्रमुख न्यूज चैनल्स में शुमार ‘आईएनएच न्यूज’ (INH news) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह यहां लगभग पांच साल से बतौर एंकर कम प्रड्यूसर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। यहां वह मुख्य रूप से ‘तड़का’ ‘बोल्ड & ब्यूटीफुल’ और 'बइठका' शो के साथ ही जनरल बुलेटिन के साथ आउटडोर एंकरिंग करती थीं।
मूल रूप से आरंग (रायपुर) की रहने वाली पृथा को टीवी चैनल्स में काम करने का करीब छह साल का अनुभव है। उन्होंने अपनी पढ़ाई पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से की है। इसके साथ ही वह ‘ऑल इंडिया रेडियो’ में छत्तीसगढ़ी समाचार वाचिका के रूप में भी कार्यरत हैं।
इसके साथ ही पृथा डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ‘संज्ञा PR’ की भी जिम्मेदारी संभालती हैं। पृथा को अब तक कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।
समाचार4मीडिया से बातचीत में पृथा ने बताया कि जल्द ही वह नई पारी की शुरुआत करने वाली हैं। समाचार4मीडिया की ओर से पृथा को उनके आगामी सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
टैग्स एंकर इस्तीफा रिजाइन पृथा शुक्ला आईएनएच न्यूज