होम / टीवी / अब इस न्यूज चैनल पर नजर आएंगी टीवी एंकर साक्षी मिश्रा
अब इस न्यूज चैनल पर नजर आएंगी टीवी एंकर साक्षी मिश्रा
साक्षी मिश्रा करीब एक साल से ‘TV9 भारतवर्ष’ में काम कर रही थीं, जहां से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
न्यूज एंकर साक्षी मिश्रा ने हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) से इस्तीफा दे दिया है। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, जल्द ही वह ‘भारत 24’ चैनल में बतौर एंकर अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं।
बता दें कि साक्षी मिश्रा करीब एक साल से ‘TV9 भारतवर्ष’ में काम कर रही थीं। यहां वह पैकेजिंग के साथ-साथ ‘TV9’ नेटवर्क के लिए एंकरिंग और रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी भी संभाल रही थीं। कोरोना गाइडलाइंस पर उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग की काफी सराहना हुई थी।
‘TV9’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भी उन्होंने शो होस्ट किए थे। इससे पहले साक्षी ‘एनडीटीवी’ (NDTV) और ‘सीएनएन’ (CNN) के लिए भी काम कर चुकी हैं। साक्षी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में BA ऑनर्स किया है और अपना पॉडकास्ट भी चलाती हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से साक्षी मिश्रा को उनकी नई पारी के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं।
टैग्स एंकर नई पारी नियुक्ति अप्वॉइंटमेंट जॉइनिंग भारत24 साक्षी मिश्रा