होम / टीवी / टेलिविजन की दुनिया में 2021 इन चैनल्स ने दी ‘दस्तक’

टेलिविजन की दुनिया में 2021 इन चैनल्स ने दी ‘दस्तक’

कोरोनावायस (कोविड-19) की वजह से वर्ष 2020 की तरह वर्ष 2021 भी तमाम इंडस्ट्रीज की तरह मीडिया इंडस्ट्री के लिए ज्यादा बेहतर नहीं रहा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

कोरोनावायस (कोविड-19) की वजह से वर्ष 2020 की तरह वर्ष 2021 भी तमाम इंडस्ट्रीज की तरह मीडिया इंडस्ट्री के लिए ज्यादा बेहतर नहीं रहा। हालांकि, इन सबके बीच कई मीडिया नेटवर्क्स ने हिम्मत दिखाई और टीवी चैनल्स की लॉन्चिंग की। इस साल तमाम टीवी चैनल्स लॉन्च हुए, जिनमें से कई न्यूज चैनल्स भी शामिल हैं। आइए, एक नजर डालते हैं ऐसे ही चैनल्स की लॉन्चिंग पर।

टीवी9 बांग्ला: इस साल जनवरी में टीवी9 नेटवर्क (TV9 Network) ने अपने पंख फैलाते हुए बंगाल न्यूज मार्केट में 24X7 की तर्ज पर एक न्यूज चैनल लॉन्च किया, जिसका नाम है ‘टीवी9 बांग्ला’ (TV9 Bangla)। यह न्यूज चैनल टीवी9 नेटवर्क का छठा न्यूज चैनल है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: TV9 Network ने लॉन्च किया एक और न्यूज चैनल

इंडिया न्यूज जॉय बांग्ला: अप्रैल में आईटीवी नेटवर्क (iTV Network) ने अपने पंख फैलाते हुए बंगाल न्यूज मार्केट में  ‘इंडिया न्यूज जॉय बांग्ला’ (India News Joy Bangala) नाम से एक न्यूज चैनल लॉन्च किया। ‘इंडिया न्यूज बांग्ला’ का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया।

कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. जितेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, पश्चिम बंगाल विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी जितिन प्रसाद, बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी के फरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी जैसे कई बड़े नेता शामिल थे। 

पूरी खबर यहां पढ़ें: iTV Network ने फैलाए अपने पंख, लॉन्च किया ये चैनल

जी चित्रमंदिर: इस साल अप्रैल में ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES LTD) ने महाराष्ट्र के मार्केट में अपनी मौजूदगी को और मजबूती देते हुए एक और मराठी मूवी चैनल ‘जी चित्रमंदिर’ (Zee Chitramandir) लॉन्च किया। यह समूह का दूसरा मराठी मूवी चैनल है। नेटवर्क ने इससे कुछ दिनों पहले ही रीजनल म्यूजिक स्पेस की दुनिया में भी कदम रखते हुए Zee Vajwa के नाम से एक म्यूजिक चैनल भी शुरू किया था।

पूरी खबर यहां पढ़ें: ZEE ने लॉन्च किया एक और मूवी चैनल

वंदे त्रिपुरा: कोरोना काल के बीच इस साल मई में त्रिपुरा  सरकार की ओर से 24x7 एजुकेशनल चैनल (Educational Channel) शुरू किया गया। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (CM Biplab Deb) ने ‘वंदे त्रिपुरा’ को लॉन्च करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि यह उनकी सरकार द्वारा की गई पहली ऐसी पहल है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि छात्र लंबे समय तक अपने Lessons को मिस न कर पाएं।

पूरी खबर यहां पढ़ें: त्रिपुरा सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना काल के बीच लॉन्च किया ये चैनल

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल मई में ‘अर्गस’ (Argus) नाम से सैटेलाइट टीवी न्यूज चैनल लॉन्च किया। वर्चुअल रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह चैनल लॉन्च किया। यूएस एडवर्टाइजिंग की ओर से प्रमोटेड इस चैनल को पहले उड़िया डिजिटल चैनल के रूप में चलाया जा रहा था।

पूरी खबर यहां पढ़ें:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया ये टीवी न्यूज चैनल

संसद टीवी: इस साल सितंबर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित 'लोकसभा टीवी' (LSTV) और 'राज्यसभा टीवी' ( RSTV) चैनल्स का विलय कर बने ‘संसद टीवी’ (Sansad TV) का शुभारंभ किया गया। संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संयुक्त रूप से ‘संसद टीवी‘ का उद्घाटन किया। यह चैनल ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और ऐप पर भी मौजूद है।   

पूरी खबर यहां पढ़ें: लॉन्च हुआ 'संसद टीवी', पीएम बोले- लोकतंत्र देश की ‘जीवन धारा’

गुड न्यूज टुडे: सितंबर में ही इंडिया टुडे ग्रुप ने अपने दर्शकों के लिए एक नई पेशकश शुरू की। दरअसल ग्रुप ने सच्ची और अच्छी खबरें दिखाने के लिए ‘गुड न्यूज टुडे’ (GNT) नाम से नया न्यूज चैनल लॉन्च किया। ग्रुप के मुताबिक, यहां दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाली खबरें लगातार दिखाई जाती हैं, ताकि उसके दर्शकों को अच्छाई और सच्चाई की फुल डोज मिल सके।

अभी तक ‘आजतक’ और ‘इंडिया टुडे’ के जरिए आपको देश-विदेश की हर खबर सबसे तेज और सटीक अंदाज में बताई जा रही थी, लेकिन अब इंडिया टुडे ग्रुप एक कदम आगे बढ़ गया है। ग्रुप के मुताबिक, अब सिर्फ राजनीति या जुर्म की दुनिया की खबरें दर्शकों तक सबसे पहले नहीं पहुंचाई जाएंगी, बल्कि ‘गुड न्यूज टुडे’ के जरिए हर अच्छी खबर भी आपकी टीवी स्क्रीन पर सबसे पहले आएगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: लॉन्च हुआ इंडिया टुडे ग्रुप का चैनल ‘गुड न्यूज टुडे’, इन प्लेटफॉर्म्स पर आएगा नजर

टाइम्स नाउ नवभारत: टाइम्स नेटवर्क का हिंदी न्यूज चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' 1 अगस्त को लॉन्च किया गया। एचडी लाइव में प्रसारित इस चैनल का नेतृत्व देश की जानी-मानी एवं तेज-तर्रार पत्रकार नविका कुमार (एडिटर-इन-चीफ, टाइम्स नाउ नवभारत) कर रही हैं। 

लॉन्चिंग के दौरान, टाइम्स ग्रुप ने दावा किया कि 'टाइम्स नाउ नवभारत' ‘अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत’ की सोच एवं जज्बे के साथ काम करते हुए बदलते और उभरते भारत की आवाज बनेगा। खबरिया चैनलों की दुनिया में यह चैनल शोर-शराबे से दूर सरोकारों की पत्रकारिता करेगा। अपनी पत्रकारिता से 'टाइम्स नाउ नवभारत' वास्तविकता की वह जमीन तैयार करेगा, जहां से नई पीढ़ी अपने सपनों की उड़ान भरेगी। चैनल सिर्फ खबरों को परोसने में भरोसा नहीं रखेगा बल्कि सच और झूठ के बीच का फर्क उजागर करते हुए उसकी तह तक पहुंचेगा। घिसे-पिटे न्यूज फॉर्मेट से अलग ताजगी, पैनापन, धार, रफ्तार और खबरों की सटीकता ही उसकी पहचान होगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: लॉन्च हुआ 'टाइम्स नाउ नवभारत', जानें, किन प्लेटफॉर्म्स पर आएगा नजर 

सन मराठी: इस साल अक्टूबर में मराठी टेलीविजन के दर्शकों के लिए सन टीवी नेटवर्क’ (Sun TV Network) ने अपना रीजनल जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘सन मराठी’ (Sun Marathi) 17 अक्टूबर को लॉन्च किया। चैनल की टैगलाइन 'सोहाला नात्यंचा' (Sohala Natyancha) है, जिसका मतलब 'सेलिब्रेटिंग रिलेशनशिप्स' है।

सोमवार से शनिवार तक हर दिन तीन घंटे के पेश किए जाने वाले अपने ओरिजनल फिक्शन कंटेंट के साथ चैनल ने अपना डेब्यू किया। बता दें कि नेटवर्क अपने घरेलू बाजार दक्षिण भारत के बाहर यह दूसरा चैनल लॉन्च किया है। इससे पहले इसने फरवरी 2019 में ‘सन बांग्ला’ (Sun Bangla) लॉन्च किया था। ‘सन मराठी’ एक फ्री-टू-एयर चैनल है और डीडी फ्री डिश के अलावा प्रमुख डीटीएच और केबल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: ‘सन टीवी नेटवर्क’ ने लॉन्च किया यह नया एंटरटेनमेंट चैनल

ईटी नाउ स्वदेश: इसी साल अक्टूबर में ही भारतीय भाषाओं में अपनी छाप को और मजबूत बनाने के लिए ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) ने हिंदी बिजनेस जॉनर में भी अपना सफर शुरू किया। इसी कड़ी में ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) ने 4 अक्टूबर 2021 को ‘ईटी नाउ स्वदेश’ (ET NOW SWADESH) नाम से हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल लॉन्च किया। टाइम्स नेटवर्क के एमडी व सीईओ एम.के. आनंद ने चैनल का शुभारंभ किया।

‘ईटी नाउ स्वदेश‘ को ‘बढ़ो देश के साथ’ स्लोगन के साथ लॉन्च किया गया। नेटवर्क का दावा है कि इस नए बिजनेस चैनल पर कारोबार और फाइनेंस से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरों को एक अलग अंदाज में देखा जा सकता है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: Times Network का हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल लॉन्च, एमके आनंद ने किया ये वादा

न्यूज इंडिया: बात करें नवंबर की तो इस महीने में नेशनल न्यूज चैनल ‘न्यूज इंडिया’ (News India) ने धमाकेदार एंट्री की। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को इस चैनल की लॉन्चिंग की। इस दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉ. लोगनाथन मुरुगन और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी नोएडा में फिल्म सिटी स्थित ‘न्यूज इंडिया’ के दफ्तर में मौजूद रहे। इस मौके पर ओमेगा टीवी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन बी.एस. तोमर ने भरोसा दिलाया कि यह चैनल राष्ट्र की आवाज बनेगा।

पूरी खबर यहां पढ़ें: लॉन्च हुआ ‘न्यूज इंडिया’ चैनल, लाया ये प्राइम टाइम Shows


टैग्स टीवी चैनल हिंदी न्यूज चैनल टीवी चैनल्स चैनल लॉन्च लॉन्चिंग ईयर एंडर लॉन्च ईयर एंडर 2021 अलविदा 2021
सम्बंधित खबरें

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर का लिया बड़ा फैसला

जानी-मानी टीवी पत्रकार व एंकर चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर में बड़ा फैसला लिया है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, चित्रा त्रिपाठी ने 'आजतक' से इस्तीफा दे दिया है।

1 day ago

OTT पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण से DPOs चिंतित, MIB से करेंगे हस्तक्षेप की मांग

डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स जल्द ही सूचना-प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं, ताकि OTT प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा सके।

3 days ago

वरिष्ठ TV पत्रकार शिवम गुप्ता की ‘एबीपी न्यूज’ में वापसी, निभाएंगे यह भूमिका

इस नई जिम्मेदारी को संभालने से पहले शिवम गुप्ता ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में कार्यरत थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।

4 days ago

केरल हाई कोर्ट ने ब्रॉडकास्टर्स की इस याचिका को किया खारिज, TRAI के नियमों को माना सही

केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियमों को चुनौती देने वाली ब्रॉडकास्टर्स की याचिका को खारिज कर दिया।

4 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

4 hours from now

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

14 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago