होम / टीवी / ग्लोबल स्तर पर केवल भारतीय रीजनल चैनल ही इनोवेशन कर रहे हैं: रवीन्द्र नारायण

ग्लोबल स्तर पर केवल भारतीय रीजनल चैनल ही इनोवेशन कर रहे हैं: रवीन्द्र नारायण

'न्यूजनेक्स्ट 2024' में PTC नेटवर्क के एमडी रवीन्द्र नारायण ने इस विषय पर बातचीत की कि "क्या रीजनल चैनल ग्लोबल स्तर पर इंडियन नरेटिव को प्रोजेक्ट करने में मेनस्ट्रीम मीडिया से आगे निकल रहे हैं?"

समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 months ago

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप एक बार फिर अपने प्रतिष्ठित वार्षिक मीडिया सम्मेलन 'न्यूजनेक्स्ट 2024' (NewsNext 2024) का आयोजन किया, जोकि 30 मार्च को नई दिल्ली के द इंपीरियल होटल में आयोजित किया गया। यह इस कार्यक्रम का 16वां संस्करण है। इस शिखर सम्मेलन में PTC नेटवर्क के एमडी व प्रेजिडेंट रवीन्द्र नारायण ने इस विषय पर बातचीत की कि "क्या रीजनल चैनल ग्लोबल स्तर पर इंडियन नरेटिव को प्रोजेक्ट करने में मेनस्ट्रीम मीडिया से आगे निकल रहे हैं?"

'पीटीसी न्यूज' व्हाइट हाउस में सूचीबद्ध एकमात्र भारतीय न्यूज चैनल होने के चलते नारायण यह समझाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे कि पंजाबी भाषा का न्यूज चैनल दुनिया भर में पंजाबी विचारधारा के बिखरे हुए भारतीय प्रवासियों की जरूरतों को कैसे पूरा करता है। इस दौरान नारायण एक्सचेंज4मीडिया के विशेष संवाददाता शांतनु डेविड से बात कर रहे थे। 

“मुझे पूरा विश्वास है कि सभी प्रयोग और इनोवेशन भारतीय रीजनल चैनलों द्वारा किए जा रहे हैं। विदेश में हमारी सफलता इस तथ्य में निहित है कि भारतीय प्रवासी अपनी जड़ों से जुड़ने की जरूरत महसूस करते हैं और उन्हें न केवल यह जानने की जरूरत होती है कि भारत में क्या हो रहा है, बल्कि वे यह भी जानना चाहते हैं कि उस जगह पर क्या हो रहा है, जिस भाषा में उन्होंने अपना जीवन बसर किया है। नारायण ने कहा, ''समुदाय की मजबूत भावना को देखते हुए वे इससे परिचित हैं।''

नारायण ने कहा कि भारतीय टीवी रेटिंग प्रणाली में बहुत खामियां है, यही कारण है कि पीटीसी न्यूज जैसे चैनल, जिन्हें भारत के भीतर रीजनल लैंग्वेज चैनल के रूप में देखा जाता है, फिर चाहे वह भारतीय दर्शकों द्वारा हो या हिंदी और अंग्रेजी में 'मुख्यधारा' चैनलों के द्वारा देखा जाता हो, पर देश के बाहर बहुत सफल है। “यही कारण है कि मैं CRP, यानि कि कंटेंट रेटिंग पॉइंट्स के लिए लड़ रहा हूं, जो अधिक प्रासंगिक और सटीक माप देते हैं। यदि न्यूज चैनल सीआरपी का उपयोग करते हैं, तो मुझे यकीन है कि उन्हें बेहतर रेटिंग, बेहतर व्यावसायिक अवसर और अधिक हाइपरलोकल विज्ञापन मिलेंगे।

विदेशों में उनके पास उचित माप और जवाबदेही के साथ निष्पक्ष प्रणालियां हैं और हमारी संख्या और सफलता को देखते हुए हम दुनिया भर के महत्वपूर्ण न्यूज सेंटर्स में हमारी मौजूदगी है, जिसमें हम एक मात्र भारतीय न्यूज चैनल हैं, जो व्हाइट हाउस में सूचीबद्ध हैं।

नारायण ने आगे कहा, “पीटीसी न्यूज अपने न्यूजरूम में कनाडा में ट्रूडो या ब्रिटेन में सुनक के साथ इंटरव्यू कर सकता है, क्योंकि ये लीडर्स पंजाबी समुदाय के सदस्यों के बीच हमारी विश्वसनीयता और लोकप्रियता से अवगत हैं। भारतीय दुनिया में जहां कहीं भी हों, वे तेजी से महत्वपूर्ण समुदाय के सदस्य बन गए हैं। कनाडा का अगला प्रधानमंत्री कोई सिख हो सकता है, जिसकी पार्टी पहले से ही देश में तीन स्थानीय सरकारें चला रही हैं। हम मेयर्स, एडमिनिस्ट्रेटर्स और कम्युनिटी के अन्य सरकारी ऑफिसर्स के साथ नियमित संपर्क में हैं, जो स्थानीय भारतीयों की रुचि वाले मुद्दों पर टिप्पणी कर सकते हैं।”

नारायण ने आगे कहा, “जैसा कि मैंने पहले ही कहा, इनोवेशन और यहां तक कि विस्तार केवल रीजनल चैनल्स के जरिए ही किया जा रहा है। मध्य पूर्व में 'सन टीवी' और 'एशियानेट' से लेकर निश्चित रूप से 'पीटीसी' तक, जो अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया में मौजूद हैं, ये सभी विदेशों में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हमारे पास वहां जमीनी स्तर पर पत्रकार हैं, हम वहां के मुद्दों को कवर कर सकते हैं, चाहे वह स्थानीय हो या राष्ट्रीय (दुनिया भर में होने वाले चुनावों की संख्या को देखते हुए)। लेकिन मुख्यधारा' के चैनल जो विदेशों में प्रसारित होते हैं, वे अभी भी ज्यादातर हैं वही कंटेंट दिखाते हैं, जो भारत में प्रदर्शित किए जाते हैं।'' 

नारायण ने बताया कि भारत में, चैनलों को एक ही बीम पर अनिवार्य रूप से सैटेलाइट ट्रांसमिशन का उपयोग करना पड़ता है, एक ही बीम ऊपर जाती है और नीचे आती है। जबकि अमेरिका या कनाडा में, आपके पास अलग-अलग बीम हैं। मेरा वेस्ट कोस्ट बीम मेरे ईस्ट कोस्ट बीम से अलग है। मेरा विज्ञापन, मेरा कंटेंट, मेरा अनुसरण सब अलग है। यह संभव है क्योंकि मैं किसी एक सैटेलाइट बीम पर निर्भर नहीं हूं, बल्कि मेरे पास पी2पी फाइबर-ऑप्टिक्स से लेकर क्लाउड टू क्लाउड तक अलग-अलग बीम और अलग-अलग विकल्प हैं और इसलिए मेरे पास विभिन्न मार्केट्स के लिए अलग-अलग विज्ञापन हैं।''

नारायण ने यह भी कहा कि विदेशों में PTC का अधिकांश रेवेन्यू भारतीय बाजारों के विपरीत उन विशिष्ट बाजारों में विज्ञापनदाताओं से ही आता है।

 


टैग्स मीडिया चैनल न्यूज नेक्स्ट पीटीसी नेटवर्क रबिन्द्र नारायण
सम्बंधित खबरें

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर का लिया बड़ा फैसला

जानी-मानी टीवी पत्रकार व एंकर चित्रा त्रिपाठी ने एक बार फिर से अपने करियर में बड़ा फैसला लिया है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, चित्रा त्रिपाठी ने 'आजतक' से इस्तीफा दे दिया है।

2 days ago

OTT पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण से DPOs चिंतित, MIB से करेंगे हस्तक्षेप की मांग

डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स जल्द ही सूचना-प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं, ताकि OTT प्लेटफॉर्म्स पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की जा सके।

3 days ago

वरिष्ठ TV पत्रकार शिवम गुप्ता की ‘एबीपी न्यूज’ में वापसी, निभाएंगे यह भूमिका

इस नई जिम्मेदारी को संभालने से पहले शिवम गुप्ता ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में कार्यरत थे, जहां से उन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।

4 days ago

केरल हाई कोर्ट ने ब्रॉडकास्टर्स की इस याचिका को किया खारिज, TRAI के नियमों को माना सही

केरल हाई कोर्ट ने सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियमों को चुनौती देने वाली ब्रॉडकास्टर्स की याचिका को खारिज कर दिया।

4 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

13 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago