होम / टीवी / प्रत्येक घर तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्यक्रम पहुंचाने के लिए प्रसार भारती ने किया ये करार
प्रत्येक घर तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्यक्रम पहुंचाने के लिए प्रसार भारती ने किया ये करार
इस करार के बाद दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों तक निशुल्क पहुंच पाएंगे शिक्षा क्षेत्र के अच्छे कार्यक्रम
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती (Prasar Bharati) ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली भास्कर नेशनल इंस्टीट्यूट के साथ एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस करार के बाद से प्रसार भारती के साथ डीटीएच पर शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले 51 नए चैनल जुड़ जाएंगे। एमओयू पर हस्ताक्षर होने से दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों तक भी अच्छे शैक्षिक कार्यक्रम पहुंच पाएंगे।
सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि इस करार क लक्ष्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्यक्रम पहुंचाना है। यह सेवा 24 घंटे नि:शुल्क रहेगी। एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने के मौके पर दूरदर्शन समाचार के महानिदेशक मयंक अग्रवाल और प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य राजीव सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
Prasar Bharati signed an MoU with Bhaskaracharya National Institute for Space Applications and Geo-Informatics, @GoI_MeitY making 51 DTH Education TV channels available as DD co-branded channels to all DD FreeDish viewers. @prasarbharati @shashidigital pic.twitter.com/zppuaRiSdL
— DD News (@DDNewslive) November 5, 2020
टैग्स प्रसार भारती एमओयू समझौता पत्र