होम / टीवी / न्यूज़ इंडिया की लॉन्चिंग की तैयारियां जोरों पर, मनीष अवस्थी का शानदार प्रोमो जारी
न्यूज़ इंडिया की लॉन्चिंग की तैयारियां जोरों पर, मनीष अवस्थी का शानदार प्रोमो जारी
नोएडा फिल्म सिटी से नए हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज इंडिया’ की लॉन्चिंग की तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में एडिटोरियल डायरेक्टर मनीष अवस्थी का एक प्रोमो जारी किया गया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
नोएडा फिल्म सिटी से नए हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज इंडिया’ की लॉन्चिंग की तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में एडिटोरियल डायरेक्टर मनीष अवस्थी का एक प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो को देखने के बाद एक बात तो तय है कि ‘न्यूज़ इंडिया’ की टीम बाजार में अपने पैर जमाने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है। न्यूज़ इंडिया की बड़ी और मज़बूत टीम हर मोर्चे पर कुछ नए प्रयोग कर रही है, एक नया एहसास पैदा कर रही है।
न्यूज़ इंडिया में महत्वपूर्ण भूमिका संभाल रहे मैनेजिंग एडिटर पशुपति शर्मा और और न्यूज़ इंडिया की कोर टीम के द्वारा शुरू की गई सीरीज ‘हम न्यूज़ इंडिया के लोग’ को भी सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। किसी मीडिया संस्थान में होने वाला ये अपने आप में अलग तरह का और पहला प्रयोग है और कई नए प्रोयोग किये जा रहे हैं।
न्यूज़ इंडिया में पर्दे के पीछे एक बड़ी और मज़बूत टीम काम कर रही है। इसके अलावा कुछ और बड़े नाम चैनल के साथ जुड़ रहे हैं, जो लॉन्चिंग के वक़्त सामने आएंगे।
'हम न्यूज़ इंडिया के लोग' सीरीज में चैनल के एंकर्स, प्रड्यूसर, रिपोर्टर के प्रोमो बने और खूब सराहे गए। इसी सीरीज में अब एडिटोरियल डायरेक्टर मनीष अवस्थी का प्रोमो उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल यात्रा को बयां कर रहा है।
हम न्यूज़ इंडिया के लोग..... न्यूज़ इंडिया के Editorial Director @ImManishAwasthi की जिंदगी की कहानी उन्हीं की जुबानी#HumNewsIndiaKeLog #NewNewsIndia @Pashupati2207 @sarfaraazsaifi @uzairsiddeequi pic.twitter.com/0qfPmrCjx6
— News India 24x7 (@newsindia24x7_) September 30, 2021
आपको बता दें कि मूल रूप से नागपुर (महाराष्ट्र) के रहने वाले मनीष अवस्थी को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 27 साल का अनुभव है। मनीष अवस्थी ‘आईटीवी नेटवर्क’ में करीब नौ साल से कार्यरत थे और बतौर सीनियर एंकर/चीफ पॉलिटिकल एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ‘आईटीवी नेटवर्क’ के सबसे बड़े शो ‘देश का सवाल’ की जिम्मेदारी भी मनीष अवस्थी ही संभालते थे। हाल ही में उन्होंने ‘आईटीवी नेटवर्क’ से इस्तीफा देकर न्यूज़ इंडिया जॉइन किया है। इस पारी मे आपके सामने कई नई चुनौतियां हैं।
टैग्स हिंदी न्यूज चैनल न्यूज इंडिया नोएडा फिल्म सिटी मनीष अवस्थी